सीजी भास्कर, 2 दिसंबर। देश में बिजली की खपत (Power Consumption Drop) नवंबर में मामूली तौर पर घटी है। आंकड़ों के अनुसार, इस महीने कुल बिजली खपत 123.40 अरब यूनिट (BU) रही, जो पिछले साल नवंबर की 123.79 अरब यूनिट की तुलना में 0.31 प्रतिशत कम है। इससे पहले अक्टूबर में बिजली खपत सालाना आधार पर 5.8 प्रतिशत गिरकर 131.07 अरब यूनिट पर आ गई थी, जबकि सितंबर में यह बढ़कर 145.66 अरब यूनिट हो गई थी ।
विशेषज्ञों का कहना है कि अक्टूबर में देश के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश हुई थी, जिससे शीतलन उपकरणों (AC आदि) का उपयोग कम हुआ। नवंबर में सर्दी की शुरुआत के साथ ही कूलिंग उपकरणों का इस्तेमाल लगभग बंद हो गया। इसके बावजूद लोगों को हीटर, गीजर और ब्लोअर जैसे ‘हीटिंग उपकरणों’ की ज्यादा जरूरत अभी महसूस नहीं हुई, जिसका असर बिजली की खपत पर दिखा।
नवंबर के दौरान बिजली (Power Consumption Drop) की अधिकतम मांग बढ़कर 215.54 गीगावाट हो गई, जो नवंबर 2024 में 207.44 गीगावाट थी। यह मांग मई 2024 में सर्वकालिक उच्च स्तर 250 गीगावाट तक पहुंच चुकी है। इससे पहले रिकॉर्ड बिजली मांग 243.27 गीगावाट सितंबर 2023 में दर्ज की गई थी ।
