सीजी भास्कर, 31 मार्च। भोपाल के करीब 25 इलाकों में मंगलवार को 5 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। यहां बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी।
जिन इलाकों में बिजली गुल रहेगी, उनमें गेहूंखेड़ा, भानपुर, बैरागढ़ चिचली, अमराई, शिवनगर, नेहरू नगर जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में लोग जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, बिजली नहीं होने की वजह से उन्हें परेशान न होना पड़े। इससे पहले दो दिन तक बिजली मेंटेनेंस बंद कर दिया गया था। मंगलवार से फिर से मेंटेनेंस शुरू हो जाएगा।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक यशोदा विहार, श्रीकृष्ण फ्रेंड्स कॉलोनी, अमलतास फेस-3 एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बैरागढ़ चिचली, मीनाखेड़ी, दौलतपुर, विपश्यना सेंटर, पीर बादली, सतगढ़ी, अमराई, गेहूंखेड़ा एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक इरानी बस्ती, भानपुर, नेहरू नगर, गीता नगर, लीलाधर कॉलोनी, समता नगर, कुटीर नगर, भंवर नगर, जवाहर कॉलोनी, चंदन नगर, शिव नगर फेस-3 एवं आसपास के इलाके।