सीजी भास्कर, 9 अक्टूबर। बिहार की राजनीति में नई बिसात बिछ चुकी है। चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर (Prashant Kishor Party Bihar Election) ने गुरुवार को अपनी पार्टी जन सुराज की पहली उम्मीदवार सूची जारी कर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में 51 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई, जो पार्टी की पहली और फिलहाल अंतिम सूची मानी जा रही है। हालांकि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर खुद मौजूद नहीं थे। जन सुराज की ओर से प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती और राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस से संवाद किया। उन्होंने बताया कि पार्टी ने सभी वर्गों, समुदायों और क्षेत्रों से संतुलन बनाते हुए उम्मीदवारों का चयन किया है ।
जन सुराज ने ऐलान किया है कि प्रशांत किशोर 11 अक्टूबर को राघोपुर से अपनी चुनावी यात्रा का आगाज़ करेंगे। राघोपुर वही विधानसभा क्षेत्र है, जिसे वर्तमान में तेजस्वी यादव प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस घोषणा ने स्पष्ट कर दिया है कि जन सुराज अब सीधे तौर पर (Prashant Kishor Party Bihar Election) राजद और जेडीयू जैसे प्रमुख दलों को चुनौती देने की तैयारी में है।
सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने उम्मीदवार चयन में संगठन के स्थानीय सर्वे, जनसंपर्क अभियान और मतदाता फीडबैक को प्राथमिकता दी है। यह भी बताया गया है कि आने वाले दिनों में जन सुराज दूसरे और तीसरे चरण की सूची जारी कर सकता है।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि प्रशांत किशोर की रणनीति इस बार पूरी तरह ‘मैदान पर आम जनता से जुड़ाव’ पर केंद्रित है। उनका यह कदम बताता है कि बिहार की सियासत में एक नया समीकरण बन सकता है, जो पारंपरिक राजनीतिक दलों की गणित को बदल दे।
