सीजी भास्कर, 21 जनवरी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने अपने कार्यकाल का दूसरा साल शुरू किया, देश भर में एक्टिविस्ट विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वॉशिंगटन डी.सी. से विरोध प्रदर्शन के वीडियो सामने आ रहे है। देश भर में इसी तरह के विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई गई है।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह पेरिस में G7 इमरजेंसी मीटिंग में शामिल होंगे, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “नहीं, मैं ऐसा नहीं करूंगा, क्योंकि इमैनुएल वहां ज़्यादा समय तक नहीं रहने वाले हैं और वहां कोई स्थिरता नहीं है।
ट्रंप (President Donald Trump) के खिलाफ जर्मनी, कनाडा ,यूके और अब फ्रांस भी आ गया है। ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति का वीडियो सार्वजनिक कर दिया , जिससे दोनों देशों के बीच दरार साफ दिखाई देने लगी। वीडियो के बाद ट्रंप ने फ्रांस पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने के साथ साथ मैक्रों को कुछ दिन का मेहमान बताकर नया विवाद खड़ा कर दिया है, जिस पर मैक्रों भड़क उठे है। मैक्रों ने कहा दुनिया एक अव्यवस्थित प्रणाली की ओर तेजी से बढ़ रही है। हमें आर्थिक विकास और अधिक स्थिरता की जरूरत है। हम धमकियों के जगह सम्मान लाइक करते है।
ट्रंप ने मैक्रों द्वारा ग्रीनलैंड विवाद पर इमरजेंसी G-7 बैठक बुलाने की अपील को ठुकरा दिया है। मीडिया से ट्रंप ने कहा कि वह प्रस्तावित बैठक में शामिल नहीं होंगे, ट्रंप ने कहा- मैं बैठक में नहीं जाने वाला हूं। क्योंकि मैक्रों बहुत लंबे समय तक वहां नहीं रहने वाले हैं और वहां अस्थिरता है।




