सीजी भास्कर, 28 जनवरी | President Droupadi Murmu Chhattisgarh Visit के तहत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 7 फरवरी को बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर आएंगी। राष्ट्रपति यहां पारंपरिक और सांस्कृतिक पहचान से जुड़े बस्तर पंडुम के संभाग स्तरीय कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ करेंगी। इस दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर गतिविधियां तेज हो गई हैं।
राष्ट्रपति के प्रस्तावित प्रवास को लेकर मुख्य सचिव विकास शील ने मंत्रालय महानदी भवन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान President Chhattisgarh Visit से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं पर बिंदुवार चर्चा की गई, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी स्तर पर असुविधा न हो।
मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बस्तर कलेक्टर से सीधे संवाद कर जगदलपुर में चल रही तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली। कार्यक्रम स्थल, अतिथि व्यवस्थाएं और स्थानीय प्रशासन की तैयारियों को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि राष्ट्रपति का दौरा राज्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सुरक्षा, चिकित्सा, आवास, आवागमन, प्रोटोकॉल और कार्यक्रम संचालन से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं तय समय-सीमा में पूरी करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को कहा गया।
President Chhattisgarh Visit को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा घेरा, यातायात नियंत्रण और आपात चिकित्सा सेवाओं पर विशेष फोकस रखने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम स्थल से लेकर आवागमन मार्गों तक सतर्क व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
मुख्य सचिव ने रायपुर कलेक्टर को भी राष्ट्रपति के आगमन और प्रस्थान से जुड़ी व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। हवाई अड्डा, सड़क मार्ग और प्रशासनिक समन्वय को लेकर स्पष्ट प्लान तैयार करने पर जोर दिया गया।
बैठक में जनसंपर्क एवं संस्कृति विभाग के सचिव डॉ. रोहित यादव, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव अविनाश चंपावत, गृह विभाग की सचिव नेहा चंपावत, स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित कटारिया, लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने बताया कि Bastar Pandum Event Update को लेकर जिला और संभाग स्तर पर नियमित बैठकें की जा रही हैं। प्रशासन का उद्देश्य है कि राष्ट्रपति का यह दौरा पूरी तरह सुव्यवस्थित, सुरक्षित और स्मरणीय बने।




