सीजी भास्कर, 6 सितंबर। छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर कलेक्टर रोहित व्यास ने शा.उ.मा.वि. करडेगा के प्राचार्य गीता प्रसाद मधुकर को कारण बताओ नोटिस (Principal Show Cause Notice) जारी कर न्यायोचित लिखित जवाब 03 दिवस के भीतर समक्ष स्वतः उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
विदित हो कि शा.उ.मा.वि. करडेगा के प्राचार्य गीता प्रसाद मधुकर के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों के संबंध में तहसीलदार एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी दुलदुला का संयुक्त प्रतिवेदन अनुसार विस्तृत जांच हेतु गठित जांच दल के द्वारा विद्यालय का निरीक्षण कर प्रतिवेदन सह आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत किया गया है। जांच दल द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन एवं दस्तावेजों के परीक्षण से प्राचार्य के विरुद्ध विभिन्न गंभीर अनियमितताओं की जानकारी प्राप्त हुई है।
विद्यालय से अनुपस्थित रहना, कक्षाओं का संचालन न करना, विद्यालयीन कार्यों में रुचि न लेना, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था का अभाव, फर्नीचर व उपकरण खराब होना तथा एनएसएस व स्काउट गाइड की गतिविधियां न कराना जैसे तथ्य सामने आए हैं, जो कारण बताओ नोटिस (Principal Show Cause Notice) का आधार बने।
इसके अलावा प्राचार्य गीता प्रसाद मधुकर पर उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना, महत्वपूर्ण बैठकों में अनुपस्थिति, शिक्षकों व विद्यार्थियों के प्रति अमर्यादित व्यवहार और वित्तीय अनियमितताओं जैसे गंभीर आरोप भी लगे हैं। विद्यालयीन निधियों का अनुचित आहरण, कैश बुक व स्टॉक पंजी का संधारण न करना, विद्यार्थियों से अधिक फीस वसूलना और अनुचित टिप्पणियों के मामले दर्ज किए गए हैं।
इन शिकायतों और जांचों के आधार पर उनके कार्यव्यवहार पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े हुए हैं। यही कारण है कि कलेक्टर ने उन्हें कारण बताओ नोटिस (Principal Show Cause Notice) जारी किया है और स्पष्ट किया है कि समयावधि में संतोषजनक जवाब न मिलने पर एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं प्राचार्य की होगी।