13 मई 2025 :
Priyanka Chaturvedi On India-Pakistan Ceasefire: शिवसेना-यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पाकिस्तान की ओर से सीजफायर के उल्लंघन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जिस तरीके से बार-बार पाकिस्तान सीजफायर तोड़ रहा है, उसकी जवाबी कार्रवाई करने के लिए देश बिल्कुल तत्पर है. हमारी सेना बिल्कुल तैयार है. हमारी कार्रवाई में आम नागरिकों को निशाना नहीं बनाया गया था.
प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे कहा, “अभी वहां से हमारे नागरिकों पर हमला हो रहा है. उन देशों को ये देखना चाहिए, जिन्होंने IMF का लोन दिलाया, जो देश कहते हैं कि उनके साथ व्यापार करेंगे, उन्हें देखना चाहिए कि पाकिस्तान एक धूर्त देश है. पाकिस्तान अब पाकिस्तान कम रह गया है, वह आतंकिस्तान बन गया है.”
ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में पाया गया था- प्रियंका चतुर्वेदी
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जब तक पाकिस्तान अपने आतंकी गतिविधियों को बंद नहीं करता, तब तक उसके साथ कोई बातचीत नहीं हो सकती. इसी तरह, किसी आतंकी देश के साथ व्यापार नहीं हो सकता. पूरे देश में यही भावना है. अमेरिकी राष्ट्रपति को याद रखना चाहिए कि 7/11 के पीछे का व्यक्ति ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में पाया गया था, मुंबई आतंकी हमले में अमेरिकियों की जान चली गई थी और ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए एक आतंकवादी के अंतिम संस्कार में अमेरिकी घोषित आतंकवादी अब्दुल रऊफ पाक सेना के अधिकारियों के साथ मौजूद था.”
मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस सवाल उठा रही है- शिवसेना-यूबीटी सांसद
वहीं पहलगाम हमले पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की कांग्रेस की मांग पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस कोई सवाल उठा रही है, बल्कि इस पर एक विशेष संसदीय सत्र बुलाने का सुझाव दे रही है. मुझे यकीन है कि एक और सर्वदलीय बैठक होगी जिसमें सभी दलों को बताया जाएगा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने युद्धविराम की घोषणा क्यों की.”