सीजी भास्कर, 7 अप्रैल। एक प्रॉपर्टी व्यापारी ने खुद के सिर में गोली मार ली। फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन कमरे की ओर भागे। यहां वे खून लथपथ तड़पते हुए मिले। परिजन उन्हें निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना विजयनगर इलाके में रविवार दोपहर की। टीआई चंद्रकांत पटेल के मुताबिक, शीतल नगर में रहने वाले पूरनमल राठौर ने लाइसेंसी पिस्टल से सिर में गोली मार ली। परिजन ने उन्हें तत्काल पास के मेंदाता अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी गई। परिजन ने बताया कि पूरनमल राठौर लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।
समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में रह चुके हैं पदाधिकारी व्यापारी के परिवार में एक बेटा है, जो मेडिकल स्टोर का संचालन करता है। जबकि बेटी की शादी हो चुकी है। पूरनमल राठौर समाज के कई प्रमुख पदों पर रह चुके हैं। वे राठौर समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी पदाधिकारी रह चुके हैं। विजयनगर क्षेत्र में उनके कई हॉस्टल और अन्य प्रॉपर्टी हैं।