सीजी भास्कर, 29 अगस्त। राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान 27 अगस्त को दरभंगा के सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली इलाके में कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था।
इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए युवक का नाम मोहम्मद रिजीवी उर्फ राजा है।
युवक पेशे से वह चालक है और पिकअप वैन चलाता है। साथ ही पंचर की दुकान भी है।
इस बात की पुष्टि दरभंगा सदर के एसडीपीओ-2 सुरेंद्र कुमार सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की।
इस मामले में हुई पहली गिरफ्तारी
सुरेंद्र कुमार सुमन ने बताया कि कांग्रेस के मंच से हुई अभद्र टिप्पणी मामले में बीजेपी जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसमें कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद को मुख्य अभियुक्त बनाया गया था।
इसी सिलसिले में पहली गिरफ्तारी हुई है।
मीडिया के सामने लाया गया आरोपी
पुलिस ने आरोपी मोहम्मद रिजीवी को मीडिया के सामने भी लाया।
एसडीपीओ ने बताया कि अभी पूछताछ जारी है और जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई होगी।
हालांकि अभी गाली देने के पीछे का मकसद साफ नहीं हो पाया है और जो भी दोषी है, जांच करने के बाद उनकी भी जल्द गिरफ्तारी होगी।
घटना का वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि बिहार में एसआईआर के खिलाफ राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं।
इसी रैली के दौरान एक युवक ने प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने गया था।
जिसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति में इससे ज्यादा नीचता किसी ने नहीं देखी होगी।
हालांकि रैली के आयोजक नौशाद ने पीएम मोदी से माफी भी मांगी थी।