सीजी भास्कर, 12 सितंबर। पंजाब में आई भीषण बाढ़ के बाद अब स्वास्थ्य संकट खड़ा हो गया है। प्रभावित इलाकों में लोगों को बीमारियों से बचाने के लिए दिल्ली एम्स(Punjab Flood) की मेडिकल टीम ने राहत अभियान शुरू किया है। डॉक्टरों ने राज्य के कई इलाकों में जाकर अब तक 3 हजार से ज्यादा लोगों का हेल्थ चेकअप किया है।
सबसे ज्यादा बुखार और स्किन डिजीज
जांच में सामने आया कि अधिकतर लोग बुखार, सर्दी-जुकाम, गले की समस्या और स्किन से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे हैं।
डॉक्टरों ने बताया कि कई बच्चों में डिहाइड्रेशन और एक्यूट गैस्ट्रोएंटेराइटिस (acute gastroenteritis) के लक्षण मिले, जिनका मौके पर ही इलाज किया गया।
टीम ने जरूरतमंदों को एंटीबायोटिक्स, एंटीफंगल, ओआरएस और पेन रिलीफ दवाइयां उपलब्ध कराईं।
प्रभावित जिलों का दौरा
एम्स डायरेक्टर प्रो. एम. श्रीनिवास और मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. निरुपम मदान के नेतृत्व में टीम (Punjab Flood) ने अजनाला, सिद्धे वाला रामदास, गुरदासपुर और फिरोजपुर इलाकों का दौरा किया। डॉक्टरों ने बताया कि इस बार राहत शिविर उन इलाकों में लगाए गए, जहां पहले मेडिकल मदद नहीं पहुंची थी।
डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के मरीज
एम्स के सहायक प्रोफेसर डॉ. अमरिंदर सिंह ने बताया कि टीम ने बड़ी संख्या में डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों की पहचान की, जिनमें से ज्यादातर को पहले अपनी बीमारी का पता ही नहीं था।
शुरू हो सकती है हेल्पलाइन
डॉ. सिंह ने कहा कि जल्द ही बाढ़ प्रभावित मरीजों के लिए एक टेलीमेडिसिन हेल्पलाइन (Punjab Flood) शुरू करने की योजना है। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि पानी को उबालकर पिएं और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, ताकि संक्रमण से बचा जा सके।