सीजी भास्कर, 28 मार्च । Russia-Ukraine Peace Talks : रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध को खत्म करने और दोनों देशों में शांति स्थापित करने के लिए बातचीत लगातार जारी है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने के लिए पीस प्लान पर काम कर रहे हैं. हालाकि, उनका पीस प्लान दोनों देशों पर अभी से ही असरदार साबित हो रहा है. पिछले दो दिनों से रूस और यूक्रेन ने एक-दूसरे पर किसी तरह का हमला नहीं किया है. लेकिन इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन को लेकर एक नया दांव चल दिया है. पुतिन के इस दांव से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की टेंशन बढ़ जाएगी.
रूसी राष्ट्रपति ने दिया कौन सा प्रस्ताव?
दरअसल, रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन को लेकर जो पीस प्लान बताया है, वह जेलेंस्की को यूक्रेन की सत्ता से बेदखल करने का है. राष्ट्रपति पुतिन ने गुरुवार (27 मार्च) को सीधे तौर पर यूक्रेन में जेलेंस्की को हटाने के बाद चुनाव कराकर एक अस्थायी सरकार के गठन का का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की देखरेख में यूक्रेन में चुनाव कराया जाना चाहिए.
कीव इंडिपेंडेंट के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, “यह अभी भी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि कुछ दस्तावेजों पर किसके साथ हस्ताक्षर किए जाएं. इसके अलावा यह भी स्पष्टता नहीं है कि उनके पास क्या शक्ति है, क्योंकि भविष्य में चुनाव के माध्यम से कई अन्य नेता भी देश में आएंगे. यह सिर्फ एक ऑप्शन है. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि कोई और नहीं है.. यह विकल्पों में से एक है.”
पुतिन ने कहा कि यूक्रेन में चुनाव कराने के लिए संयुक्त राष्ट्र और कई देशों की देखरेख में एक अस्थायी सरकार बनाई जानी चाहिए.
पुतिन ने बढ़ा दी जेलेंस्की की टेंशन
रूसी राष्ट्रपति के इस पीस प्लान से जेलेंस्की की मुसीबत बढ़ने वाली है. पुतिन के इस दांव से जेलेंस्की यूक्रेन की सत्ता से कभी भी विदा किया जा सकता है और देश में एक अस्थायी सरकार का गठन किया जा सकता है.