PV App Farmer Verification : धान खरीदी से पहले किसानों के लिए राहत की खबर आई है। प्रशासन ने एग्री स्टेक पोर्टल और मोबाइल PV App में लगातार आ रही तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए सत्यापन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है (PV App Farmer Verification)। पहले यह प्रक्रिया 31 अक्टूबर तक पूरी की जानी थी, लेकिन अब किसान 30 नवंबर तक डिजिटल क्रॉप सर्वे और गिरदावरी सत्यापन करा सकेंगे।
खाद्य विभाग के नए आदेश के अनुसार, फील्ड सत्यापन के बाद प्रविष्टियों में संशोधन की प्रक्रिया भी इसी अवधि तक की जा सकेगी। यानी अब किसानों को सत्यापन के लिए एक महीना अतिरिक्त समय मिलेगा।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी राजस्व निरीक्षक और पटवारी निर्धारित समयसीमा के भीतर गिरदावरी व डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि किसी भी किसान की प्रविष्टि तकनीकी कारणों से लंबित नहीं रहनी चाहिए, ताकि धान खरीदी के समय कोई भी किसान वंचित न हो।
अधिकारियों को प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके साथ ही, पोर्टल की तकनीकी त्रुटियों के समाधान के लिए जिला स्तर पर तकनीकी सहायता दल गठित किया गया है, जो किसानों को मौके पर सहायता उपलब्ध कराएगा।
इस निर्णय से लाखों किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है, जो तकनीकी कारणों से अब तक सत्यापन नहीं करा पाए थे। प्रशासन ने साफ किया है कि निर्धारित अवधि के बाद समय नहीं बढ़ाया जाएगा, इसलिए किसान समय रहते प्रक्रिया पूरी करें।
