सीजी भास्कर, 24 जुलाई |
भिलाई (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आत्महत्या का एक दर्दनाक मामला सामने आया है। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी का 26 वर्षीय बेटा, जो भिलाई में एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहा था, ने खुदकुशी कर ली। मृतक इंद्रप्रीत सिंह सैनी ने अपने कमरे में चुनरी से फांसी लगाकर जान दे दी।
युवक कातुलबोर्ड के साईं नगर इलाके में किराए पर रह रहा था। जब काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं आया तो आसपास के लोगों ने दरवाजा खटखटाया। सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। इंद्रप्रीत का शव फंदे पर लटका मिला।
मां का रो-रोकर बुरा हाल, परिवार में मातम
जानकारी के मुताबिक, इंद्रप्रीत सिंह के पिता जनरल सिंह सैनी लोक निर्माण विभाग (PWD) में एसडीओ पद पर कार्यरत हैं, जबकि मां एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। बेटे की मौत की खबर मिलते ही पूरा परिवार सदमे में डूब गया। मां की हालत बेसुध हो गई और घर में कोहराम मच गया।
कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, कारण अब तक साफ नहीं
पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भिजवाया। पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे खुदकुशी की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है।
मोबाइल और दस्तावेज जब्त, जांच जारी
सुपेला पुलिस अब मृतक के मोबाइल फोन, सोशल मीडिया अकाउंट और निजी दस्तावेजों की जांच में जुटी है, ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके। परिवार की मानें तो इंद्रप्रीत शांत स्वभाव का युवक था और किसी तरह की परेशानी या तनाव की जानकारी उन्हें नहीं थी।
पड़ोसी बोले – कभी किसी से उलझते नहीं देखा
स्थानीय लोगों ने बताया कि इंद्रप्रीत बेहद मिलनसार और शालीन था। वह ज्यादा बाहर नहीं निकलता था लेकिन जब भी मिलता था, तो मुस्कुराकर बातचीत करता था। किसी से भी उलझाव या मनमुटाव जैसी स्थिति कभी नहीं देखी गई।