सीजी भास्कर, 03 अक्टूबर | छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में Raigarh drug racket husband wife का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने छापेमारी कर एक महिला को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका पति फरार हो गया। घर की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप, कैप्सूल और इंजेक्शन के साथ 8 लाख 40 हजार रुपए नकद बरामद किए गए।
कैसे पकड़ा गया पूरा खेल?
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से नशीली दवाओं की तस्करी कर रायगढ़ और आसपास के सीमावर्ती इलाकों में सप्लाई की जा रही है। इसी आधार पर Raigarh drug racket husband wife के मामले की जांच शुरू हुई। लगातार निगरानी के बाद जब लैलूंगा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर लारीपानी गांव में दबिश दी गई, तो यह पूरा गोरखधंधा सामने आ गया।
महिला गिरफ्तार, पति फरार
पुलिस की कार्रवाई के दौरान घर से आरोपी धनुर्जय यादव नहीं मिला। उसकी पत्नी तिलोत्तमा यादव (25) से पूछताछ की गई तो उसने नशीली दवाओं की बिक्री में शामिल होने की बात कबूल कर ली। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसका पति अब भी फरार है और उसकी तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं।
बरामद हुआ नशे का जखीरा
छापेमारी में पुलिस को 200 बोतल ONEREX कफ सिरप, 85 पैकेट Spasmo Proxyvon Plus कैप्सूल और 220 पैकेट Butrum इंजेक्शन मिले। इन प्रतिबंधित दवाओं की कीमत करीब 64 हजार 914 रुपए आंकी गई है। इसके अलावा घर से 8 लाख 40 हजार रुपए नकद भी जब्त किए गए। कुल मिलाकर पुलिस ने करीब 9 लाख 4 हजार 914 रुपए का सामान बरामद किया है।
पुलिस ने शुरू की सख्त जांच
लैलूंगा पुलिस ने इस पूरे Raigarh drug racket husband wife मामले में अपराध दर्ज कर महिला को जेल भेज दिया है। वहीं, फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला केवल स्थानीय स्तर तक सीमित नहीं है, बल्कि अंतरराज्यीय नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है।