रायगढ़ शहर में लंबे समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी। इसी को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग ने (Raigarh Electricity Bill Action) के तहत विशेष जांच अभियान शुरू किया, जिसमें बड़े बकायेदार सीधे कार्रवाई के दायरे में आए।
दो दिन में 298 कनेक्शन किए गए डिस्कनेक्ट
अभियान के दौरान महज दो दिनों में शहर के अलग–अलग इलाकों में 298 बिजली कनेक्शन काटे गए। यह कार्रवाई उन उपभोक्ताओं पर की गई, जिन पर 10 हजार से लेकर 40 हजार रुपये तक का बिजली बिल बकाया था। विभाग का कहना है कि यह कदम भुगतान अनुशासन बनाए रखने के लिए जरूरी था।
37 लाख रुपये की हुई सीधी वसूली
कार्रवाई के दौरान विभाग को बड़ी राहत भी मिली। कनेक्शन कटने की कार्रवाई के साथ ही 153 बकायेदारों से लगभग 37 लाख रुपये की वसूली की गई। अधिकारियों के अनुसार कई उपभोक्ताओं ने मौके पर ही बकाया राशि जमा कर कनेक्शन बचाने की कोशिश की।
दूसरे जिले से आईं 12 विशेष टीमें
इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए दूसरे जिले से 12 विशेष टीमें रायगढ़ भेजी गई थीं। पहले दिन 174 उपभोक्ताओं पर कार्रवाई हुई, जिनमें से 77 लोगों ने लगभग 21 लाख रुपये का भुगतान किया। दूसरे दिन सूचीबद्ध 207 उपभोक्ताओं में से 124 के कनेक्शन काटे गए।
आगे भी जारी रहेगी सख्ती
दूसरे दिन की कार्रवाई में 76 उपभोक्ताओं से करीब 16 लाख रुपये की वसूली दर्ज की गई। विभागीय अधिकारियों ने साफ संकेत दिए हैं कि यह अभियान फिलहाल थमने वाला नहीं है। बिना बिल चुकाए बिजली का उपयोग करने पर विद्युत अधिनियम के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।




