सीजी भास्कर, 13 मार्च |
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक हत्या का मामला सामने आया है। जिसमें अवैध संबंध के कारण दोस्त ने अपने ही दोस्त को मार दिया। पहले रेलवे ट्रैक पर बैठकर उसने दोस्त को शराब पिलाई और बाद में खुद थाने पहुंचकर झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिस मामले का खुलासा पुलिस ने किया है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि बुधवार की सुबह जमांगा रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश मिली थी।
घटना के बाद उसके साथी सुरेश ने चक्रधर नगर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। मृतक की शिनाख्त जितेंद्र सिंह ड्राइवर के रूप में हुई।
साइबर सेल और फॉरेंसिक टीम की मदद से जुटाए गए सबूतों को देखते हुए उसके दोस्त सुरेश पर शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने सुरेश से पूछताछ की।
शुरुआती पूछताछ में वह पुलिस को गुमराह करते रहा, लेकिन पुलिस ने सख्ती की तो पता चला कि आरोपी सुरेश सिंह को शक था कि जितेंद्र का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है। इसी रंजिश को लेकर उसने अपने साथी के साथ मिलकर जितेंद्र को मौत के घाट उतारने की साजिश रची।
रेलवे ट्रैक पर तीनों ने शराब पी मंगलवार की रात जब जितेंद्र अपनी ट्रेलर एमएसपी प्लांट के पास खड़ा कर रहा था, तब आरोपियों ने उसे झांसे में लेकर जामगांव रेलवे ट्रैक के पास बुलाया। इसके बाद तीनों ने मिलकर वहां शराब पी।
इसी दौरान पहले से तय योजना के अनुसार सुरेश और उसके साथी ने जितेंद्र पर हमला कर दिया। हाथ-मुक्कों से मारपीट के बाद आरोपियों ने नुकीले हथियार से उसके सिर और गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
आरोपी ने गुमराह करने रिपोर्ट दर्ज कराया हत्या के बाद सुरेश ने पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद ही थाने जाकर लाश मिलने की रिपोर्ट लिखवाई। मामले में पुलिस ने ग्राम कुदारी झारखंड का रहने वाला सुरेश सिंह (42 साल) को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसके साथी की तलाश की जा रही है।