सीजी भास्कर, 4 सितंबर। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कठरापाली में 62 वर्षीय नत्थुराम चौहान की हत्या का पुलिस ने महज छह घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने मृतक के बेटे मालिकराम चौहान और उसके साथी सजन अगरिया को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या के पीछे जमीन विवाद
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मालिकराम अपने पिता की जमीन बेचना चाहता था, लेकिन नत्थुराम इसके लिए तैयार नहीं थे। इसी रंजिश में मालिकराम ने सजन अगरिया के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
1 सितंबर की रात सजन ने मृतक को घर से बाहर बुलाया और जैसे ही वह निकले, मालिकराम ने टांगी से हमला कर उनकी हत्या कर दी। वारदात को छिपाने के लिए दोनों ने इसे चोरी का रूप देने का प्रयास किया। उन्होंने बोरवेल पंप का तार काटकर टांगी और तार खेत में फेंक दिए ताकि यह चोरी के दौरान हत्या लगे।
पुलिस ने ऐसे खोला राज
2 सितंबर की सुबह खेत में खून से लथपथ शव मिलने के बाद थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ में संदेह बेटे मालिकराम पर गया। हिरासत में लेने पर उसने अपराध स्वीकार कर लिया।
आरोपियों पर कार्रवाई
दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 228/2025, धारा 103(1), 61(2), 49, 238, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस टीम की भूमिका
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम और एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू, एएसआई खेमराज पटेल, प्रधान आरक्षक परासमणी बेहरा, आरक्षक हरीश पटेल, उधो पटेल और चंद्रशेखर चंद्राकर ने मात्र छह घंटे में इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा कर दिया।