सीजी भास्कर, 09 मार्च। वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी एसी कमरे में बैठकर मजे करते रहे तो दूसरी ओर 22 लाख रुपये के पौधे आग में जलकर खाक हो गए। मामला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ वन मंडल (Raigarh Van Vibhag) का है। अब अधिकारी जांच कर कार्रवाई करने का दंभ भर रहे हैं।
दरअसल, वन विभाग (Raigarh Van Vibhag) ने बांजिनपाली में 22 लाख रुपए की लागत से एक एकड़ भूमि पर कृष्णकुंज का विकास किया था, जिसमें 200 पौधे लगाए गए थे। लेकिन अज्ञात व्यक्तियों ने आग लगा दी, जिससे सभी पौधे जलकर नष्ट हो गए।
यह योजना दो साल पहले 21 लाख 56 हजार रुपए की लागत से शुरू की गई थी और रायगढ़ सहित अन्य ब्लॉकों में इसे लागू करने की योजना थी। लेकिन भूमि की कमी के कारण केवल रायगढ़ में ही कृष्णकुंज का निर्माण किया गया।
इसे एक बाग के रूप में विकसित किया गया था और इसकी देखरेख की जिम्मेदारी वन विभाग पर थी। गार्ड और माली की व्यवस्था भी विभाग को करनी थी, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया, जिसके परिणामस्वरूप गर्मियों में सूखी घास उग आई।
जिसे अज्ञात व्यक्तियों ने आग के हवाले कर दिया। आग इतनी तेजी से फैली कि सभी पेड़ जलकर राख में बदल गए। वन विभाग (Raigarh Van Vibhag) ने पेड़ों की सुरक्षा के लिए चारों ओर दीवार और जाली लगाई थी।
इसके अलावा, पानी देने के लिए पंप की व्यवस्था भी की गई थी। रायगढ़ रेंजर लीला पटेल ने वहां स्थानीय मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आग लगने की सूचना मिली है और मामले की जांच की जाएगी। पेड़ बड़े हो रहे थे, लेकिन आग के कारण अधिकांश जलकर नष्ट हो गए।