सीजी भास्कर, 23 नवंबर। रविवार सुबह मध्य प्रदेश के हरदा रेलवे स्टेशन के डबल फाटक के पास बड़ा रेल हादसा (Railway Accident Harda) होते-होते टल गया, जब डाउन ट्रैक पर एक ओएचई टावर वैगन (OHE Tower Wagon Derailment) अचानक पटरी से उतर गई। सुबह करीब 7:30 बजे हुई इस घटना के बाद मुंबई से इटारसी की ओर जाने वाली ट्रेनों का संचालन पूरी तरह प्रभावित हो गया।
टावर वैगन के पटरी से उतरने के तुरंत बाद डाउन लाइन पर रेल यातायात रोक दिया गया और कई ट्रेनों को हरदा स्टेशन के बाहर ही रोकना पड़ा (Train Traffic Halted)। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और लगभग 100 कर्मचारियों की टीम (Railway Emergency Team) मौके पर पहुंची और राहत व बहाली कार्य शुरू किया। चार घंटे से अधिक समय से ट्रैक सुधार कार्य जारी है। कर्मचारी वैगन को हटाने और ट्रैक की मरम्मत करने में जुटे हुए हैं, ताकि जल्द से जल्द ट्रेनों का संचालन सामान्य हो सके।
डाउन की सभी ट्रेनें ठप होने के कारण रेलवे ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अप ट्रैक से डाउन दिशा की कुछ ट्रेनों को निकालना शुरू किया (Single Line Operation), जिससे अप लाइन का संचालन भी प्रभावित होने लगा।
हादसे के कारण मुंबई–हावड़ा मेल, जनता एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस (Railway Accident Harda) समेत कई प्रमुख ट्रेनें देरी का शिकार हो रही हैं। रेल यातायात प्रभावित होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। हादसा कैसे हुआ, इस पर रेलवे अधिकारी अभी आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं। रेल विभाग का कहना है कि ट्रैक बहाली (Track Restoration Work) तेज़ी से जारी है और जल्द ही यातायात सामान्य करने की कोशिश की जा रही है।
