सीजी भास्कर, 15 जनवरी। ट्रेन सुविधाओं से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर छत्तीसगढ़–उत्तर प्रदेश–बिहार रेलयात्री सेवा संघ की गतिविधियां तेज (Railway Facilities Demand) हो गई हैं। रेल यात्रियों की समस्याओं और मांगों को लेकर संघ ने 17 जनवरी को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह बैठक शाम 6 बजे से एडवोकेट चेम्बर, मोहम्मद सलीम (अधिवक्ता), आनंद चाट के पास, चौहान प्लाजा, जी.ई. रोड, भिलाई में आयोजित होगी।
संघ पदाधिकारियों के अनुसार, बैठक में हाल के दिनों में छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली के जनप्रतिनिधियों को सौंपे गए ज्ञापनों पर विस्तार से चर्चा (Railway Facilities Demand) की जाएगी। साथ ही अब तक हुई पहल और आगे की रणनीति पर भी विचार किया जाएगा, ताकि रेल यात्रियों की समस्याओं को प्रभावी ढंग से संबंधित मंचों तक पहुंचाया जा सके।
रेलयात्री सेवा संघ के अध्यक्ष हाजी एच.एम. सिद्दीकी और सचिव एडवोकेट मोहम्मद सलीम ने बताया कि बैठक में सीवान, गोपालगंज, मऊ, घोसी, दोहरीघाट, आजमगढ़, बड़हलगंज, गोला बाजार, देवरिया सहित अन्य जिलों और गांवों के रहवासियों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील (Railway Facilities Demand) की गई है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सहभागिता से समस्याओं को मजबूती के साथ उठाया जा सकेगा।
संघ का कहना है कि बैठक के दौरान रेलयात्री सेवा संघ के बैनर तले आगे की कार्ययोजना तय की जाएगी और जरूरत पड़ने पर जनप्रतिनिधियों से सामूहिक मुलाकात कर मांगों को रखा जाएगा। यात्रियों को उम्मीद है कि इस पहल से ट्रेनों की सुविधाओं में सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकेंगे।


