सीजी भास्कर, 10 दिसंबर। जगदलपुर में बुधवार की सुबह यात्रियों के लिए थोड़ा अलग (Railway Update Jagdalpur) रही। रोज की तरह स्टेशन पर हलचल कम दिखी क्योंकि आज किसी भी यात्री ट्रेन का प्रवेश शहर तक नहीं होगा। किरंदुल-कोत्तावालसा रेल लाइन के जगदलपुर–कुम्हार साडरा सेक्शन में सुरक्षा एवं तकनीकी कार्य जारी है,
जिसके चलते कई ट्रेनों का मार्ग वहीं से सीमित कर दिया गया। ओडिशा स्थित कोरापुट स्टेशन आज के लिए अंतिम स्टॉपेज तय किया गया है, यानी कोरापुट से आगे न जगदलपुर तक और न दंतेवाड़ा दिशा में कोई यात्री रेल चलेगी।
यह व्यवस्था अस्थायी है, पर इससे यात्रियों की प्लानिंग जरूर प्रभावित होगी। जो लोग इंटरसिटी या पैसेंजर ट्रेन के जरिए जगदलपुर आने का विचार बना चुके थे, उन्हें आखिरी पड़ाव कोरापुट पर ही उतरना पड़ेगा। रेल अधिकारियों ने बताया कि किरंदुल से विशाखापट्टनम जाने वाली पैसेंजर आज कोरापुट से ही अपनी आगे की यात्रा शुरू (Railway Update Jagdalpur) करेगी। इसी तरह राउरकेला–जगदलपुर इंटरसिटी, भुवनेश्वर–जगदलपुर एक्सप्रेस और हीराखंड एक्सप्रेस भी केवल कोरापुट तक संचालित होंगी। वापसी में यही ट्रेनें कोरापुट से राउरकेला और भुवनेश्वर की ओर रवाना होंगी।
मालगाड़ियों पर असर नहीं, रोज 30+ रैक लोहा लेकर निकलती हैं
जहां पैसेंजर ट्रेनें सीमित की गई हैं, वहीं दूसरी ओर माल ढुलाई सामान्य तरीके से जारी रहेगी। कारण साफ है—लौह अयस्क की निरंतर सप्लाई। किरंदुल और बचेली के खदान क्षेत्र से हर दिन लगभग 30 से अधिक मालगाड़ियां चलती हैं, जिनमें भरा हुआ कच्चा लोहा विशाखापट्टनम की ओर भेजा जाता है। यही वजह है कि इस लाइन पर माल संचालन रोकना विकल्पों में शामिल नहीं किया गया।
रेल प्रशासन के अनुसार आगामी तारीखों में भी संबंधित सेक्शन पर काम रहेगा। अरकू–सिमलीगुड़ा लाइन पर 13 व 15 दिसंबर को कार्य (Railway Update Jagdalpur) निर्धारित है, जिस दिन किरंदुल–विशाखापट्टनम पैसेंजर फिर से कोरापुट तक ही सीमित रहेगी।
यात्रियों के लिए सलाह यही है कि वे आज के दिन जगदलपुर की ओर आने से पहले ट्रेन रूट और समय-सारणी अवश्य चेक कर लें। जिनका रिज़र्वेशन आगे तक का है, वे रिफंड, आगे कनेक्टिंग वाहन या वैकल्पिक यात्रा के विकल्प भी देख सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि कार्य पूरा होते ही ट्रैक पर यात्री ट्रेनों की आवाजाही सामान्य रूप में दोबारा लौट आएगी।


