Cyber Crime Raipur Police की बड़ी कार्रवाई
रायपुर पुलिस की एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट (Anti Crime and Cyber Unit) तथा थाना तेलीबांधा की टीम ने एक संयुक्त ऑपरेशन चलाकर व्हीआईपी रोड पर आयोजित होने वाली कथित Raipur’s Biggest Strangers House/Pool Party (focus keyphrase) का पर्दाफाश किया। यह इवेंट 21 सितंबर को होने वाला था, लेकिन पुलिस की समय रहते की गई कार्रवाई ने आयोजकों की योजना को धराशायी कर दिया।
पुलिस ने दर्ज किया अपराध, कई धाराओं में केस
मामले में थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 592/25 दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 4 स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम, धारा 67 आईटी एक्ट और धारा 79 भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज किया है।
वरिष्ठ अधिकारियों— पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह— ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आरोपियों की जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
सोशल मीडिया ट्रैकिंग से मिली बड़ी सफलता
Anti Crime Raipur Police (focus keyphrase) की साइबर विंग ने सोशल मीडिया पर प्रचारित पोस्टर और मोबाइल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण किया। इसी आधार पर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की लोकेशन और भूमिका की पहचान की।
जांच के दौरान यह सामने आया कि आरोपी संतोष जेवानी और अजय महापात्रा इस इवेंट के आयोजक थे, जबकि संतोष गुप्ता ने अपना फार्म हाउस उपलब्ध कराया। प्रमोशन की जिम्मेदारी अवनीश गंगवानी के पास थी, जो “What Is Raipur” नाम से इवेंट प्रमोशन करता था।
हाईपर क्लब से भी जुड़ा था कनेक्शन
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि जेम्स बेक, जो व्हीआईपी रोड स्थित हाईपर क्लब का संचालक है, उसने अपने सहयोगियों दीपक सिंह और देवेंद्र कुमार यादव के साथ मिलकर पार्टी को प्रमोट किया।
पुलिस के मुताबिक, जिन लोगों ने बैंक खातों के माध्यम से एंट्री फीस जमा की थी, उनकी भी पहचान की जा रही है और आगे पूछताछ होगी।
गिरफ्तार आरोपी और उनकी पहचान
पुलिस ने इस केस में कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है—
- संतोष गुप्ता (68 वर्ष), निवासी बरसाना एन्क्लेव, महोबा बाजार।
- संतोष जेवानी (30 वर्ष), निवासी जोरा पाटीदार भवन, तेलीबांधा।
- अजय महापात्रा (35 वर्ष), निवासी गायत्री नगर, न्यू सेंट वेरी कॉलोनी।
- अवनीश गंगवानी (31 वर्ष), निवासी अवंति विहार।
- जेम्स बेक (59 वर्ष), निवासी विजय नगर, अवंति विहार।
- दीपक सिंह (39 वर्ष), संचालक हाईपर क्लब, तेलीबांधा।
- देवेंद्र कुमार यादव (37 वर्ष), निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, खम्हारडीह।
नतीजा: समय रहते पुलिस ने रोका बड़ा आयोजन
Raipur Cyber Crime Police (focus keyphrase) की इस त्वरित कार्रवाई से न केवल कानून व्यवस्था को बनाए रखा गया, बल्कि एक संभावित विवादित इवेंट भी होने से पहले ही रोक दिया गया। पुलिस अब बैंक लेन-देन और अन्य संबंधित सबूतों की भी जांच कर रही है।