फाफाडीह इलाके में युवक पर धारदार हथियारों से हमला
इलाज के दौरान घायल युवक की अस्पताल में मौत
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया
सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तलाश जारी
सीजी भास्कर, 15 अक्टूबर। राजधानी रायपुर के फाफाडीह इलाके में (Raipur Murder Case) एक युवक पर हुए जानलेवा हमले का मामला सामने आया है।
इस हमले में गंभीर रूप से घायल युवक की मंगलवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान 19 वर्षीय बलराम सोनी के रूप में हुई है, जो उत्तरप्रदेश के कर्वी चित्रकूट का निवासी था।
जानकारी के अनुसार, यह घटना तीन अक्टूबर की देर रात की है। दुर्गा विसर्जन की झांकी देखकर लौटते समय फाफाडीह क्षेत्र में कुछ अज्ञात बदमाशों ने बलराम पर लाठी, डंडे और धारदार हथियारों से (Raipur Murder Case) हमला कर दिया। हमले में युवक के माथे, सिर, नाक और पेट पर गंभीर चोटें आईं।
घायल बलराम को तत्काल अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत लगातार नाजुक बनी रही। मंगलवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया, जिससे परिवार और आसपास के लोगों में गहरा शोक फैल गया।
पुलिस के अनुसार, घटना के बाद आरोपी बदमाश मौके से फरार हो गए। गंज थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूत्रों की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने शहर में गश्त और संदिग्धों की पूछताछ तेज कर दी है ताकि घटना की सच्चाई जल्द सामने आ सके।