सीजी भास्कर, 24 जनवरी। राजधानी रायपुर के नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर संजीव शुक्ला ने शनिवार को लोक भवन में राज्यपाल रमेन डेका से शिष्टाचार भेंट (Raipur Pice Cmmissioner) की। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने रायपुर शहर की कानून-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारियों से जुड़ी जानकारियां राज्यपाल को दीं।
मुलाकात के दौरान राज्यपाल रमेन डेका ने पुलिस कमिश्नर को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आमजन की अपेक्षाओं के अनुरूप शांतिपूर्ण वातावरण (Raipur Pice Cmmissioner) बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ जनविश्वास कायम रखने पर भी विशेष जोर दिया।
राज्यपाल ने उम्मीद जताई कि पुलिस प्रशासन शहर में शांति, सुरक्षा और अनुशासन बनाए (Raipur Pice Cmmissioner) रखने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगा। वहीं पुलिस कमिश्नर संजीव शुक्ला ने भी राज्यपाल को आश्वस्त किया कि रायपुर में कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।


