सीजी भास्कर, 16 अक्टूबर। राज्य शासन ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा कदम उठाते हुए Anti Corruption Bureau (ACB) और Economic Offences Wing (EOW) में चार पुलिस (Raipur Police Deputation) अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त किया है। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) द्वारा जारी आदेश के मुताबिक एक ASP, एक DSP, एक TI और एक आरक्षक को जांच इकाइयों में तत्काल प्रभाव से भेजा गया है।

आदेश जारी होते ही विभागीय हलकों में चर्चा तेज़ हो गई है। माना जा रहा है कि इन पदस्थापनों से जांच एजेंसियों की फील्ड-वर्क क्षमता बढ़ेगी और लंबित मामलों की निगरानी में तेजी आएगी।
आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी अधिकारियों को अपने-अपने नए दायित्वों में तुरंत योगदान (Raipur Police Deputation) देना होगा। विभागीय प्रक्रिया के तहत जॉइनिंग रिपोर्ट सीधे ACB/EOW मुख्यालय रायपुर में प्रस्तुत की जाएगी।
सूत्र बताते हैं कि प्रतिनियुक्त अधिकारियों का चयन उनके अनुभव और जांच मामलों में पूर्व प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। विभागीय स्तर पर इस बदलाव को “target-based deployment” माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य भ्रष्टाचार (Raipur Police Deputation) निरोधक अभियानों को प्रभावी बनाना है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि इन प्रतिनियुक्तियों की समय-सीमा और समीक्षा प्रक्रिया बाद में तय की जाएगी। संबंधित इकाइयों को प्रशासनिक और तकनीकी सहयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।