Raipur Republic Day Cycle Rally : 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में एक भव्य और अनुशासित साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली शहर के प्रमुख करेंसी टॉवर चौक से शुरू होकर नया रायपुर स्थित सेंध झील तक पहुँची। लगभग 40 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर तिरंगे, नारों और जोश से भरा माहौल लगातार नजर आया।
सेना और नागरिकों की साझा भागीदारी
इस साइकिल रैली में भारतीय सेना के जवानों के साथ बड़ी संख्या में आम नागरिक, युवा और साइकिल प्रेमी शामिल हुए। सेना और नागरिकों की यह साझा मौजूदगी रैली को खास बनाती नजर आई। पूरे रास्ते अनुशासन, उत्साह और सामूहिक ऊर्जा ने कार्यक्रम को एक अलग पहचान दी।
फिटनेस और एकता का संदेश
आयोजन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति के साथ-साथ भाईचारा, टीम भावना और शारीरिक फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाना रहा। आयोजकों के अनुसार, साइकिल रैली जैसे कार्यक्रम न केवल स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक सोच और एकजुटता को भी मजबूत करते हैं।
सेंध झील पर गूंजी देशभक्ति की धुन
रैली के समापन पर सेंध झील परिसर में भारतीय सेना के मिलिट्री बैंड द्वारा देशभक्ति धुनों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। बैंड की धुनों पर मौजूद लोग कुछ पल के लिए रुककर माहौल को महसूस करते नजर आए। यह दृश्य आयोजन का सबसे भावनात्मक और यादगार क्षण रहा।
कमांडर ने जताया आभार
छत्तीसगढ़ और ओडिशा सब एरिया के कमांडर ब्रिगेडियर तेजिंदर सिंह बावा ने रैली में शामिल सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन नागरिकों और सेना के बीच जुड़ाव को मजबूत करते हैं और युवाओं को फिट व जागरूक रहने की प्रेरणा देते हैं।


