सीजी भास्कर, 25 नवंबर। राजधानी रायपुर में स्काई वॉक (Raipur Sky Walk Work) का निर्माण कार्य एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। इस काम को सुचारू रूप से चलाने के लिए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आदेश जारी कर बताया कि 27 नवंबर से शास्त्री चौक के आसपास दो प्रमुख मार्गों पर रात के समय वन-वे व्यवस्था लागू होगी। यह व्यवस्था पूरे एक महीने तक लागू रहेगी।
निर्धारित प्लान के अनुसार, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ट्रैफिक (Night One Way Traffic) पूरी तरह वन-वे सिस्टम पर चलेगा। पहले 15 दिनों तक शास्त्री चौक से मल्टीलेवल पार्किंग होते हुए जयस्तंभ चौक तक वन-वे रहेगा। इसके बाद अगले 15 दिनों तक शास्त्री चौक से मेकाहारा चौक की ओर जाने वाला मार्ग वन-वे रहेगा। यानी शहरवासियों को दो चरणों में बदले हुए रूट फॉलो करने होंगे।
रिफ्लेक्टिव बैरिकेड्स और गार्ड तैनात
मार्ग बदलने से लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए प्रशासन ने पूरे रूट पर विशेष इंतजाम करने की बात कही है। रात में वन-वे लागू रहने के दौरान रास्तों पर रिफ्लेक्टिव बैरिकेड्स लगाए जाएंगे ताकि वाहन चालकों को अंधेरे में भी रास्ता साफ दिखाई दे सके।
ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए प्रशिक्षित गार्ड तैनात रहेंगे और जगह-जगह सूचना बोर्ड लगाए जाएंगे, जिससे वाहन चालकों को पहले ही पता हो सके कि किस दिशा में आवागमन प्रतिबंधित है और वाहन किन मार्गों पर डायवर्ट किए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि स्काई वॉक निर्माण के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो, इसलिए ट्रैफिक सिस्टम को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाए रखने के लिए ये सभी कदम उठाए जा रहे हैं।
Raipur Sky Walk Work नागरिकों से सहयोग की अपील
कलेक्टर ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि वे इस अस्थायी व्यवस्था का पालन करें। यह पूरी व्यवस्था स्काई वॉक का कार्य बिना रुकावट आगे बढ़ाने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए की गई है। अगले एक महीने तक ट्रैफिक इसी प्लान के अनुसार चलेगा।
