Raipur Spa Loot and Kidnapping Case: रायपुर (Raipur) के राजेंद्र नगर क्षेत्र में रविवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब (spa loot and kidnapping) की चौंकाने वाली घटना सामने आई। लगभग 20 से 25 युवकों ने अचानक एक वेलनेस स्पा सेंटर में धावा बोल दिया, संचालक के साथ मारपीट की, नकदी लूटी और उसे कार में जबरन बैठाकर ले गए।
राजनीतिक संगठन का नाम लेकर मांगी गई “प्रोटेक्शन मनी”
घटना के दौरान हमलावरों ने खुद को एक political organization से जुड़ा बताते हुए संचालक से “प्रोटेक्शन मनी” (protection money demand) मांगी। उन्होंने धमकी दी कि अगर रकम नहीं दी गई तो कारोबार नहीं चल पाएगा। इस दौरान एक युवक ने काउंटर से करीब ₹20,000 नकद उठा लिए।
Raipur Spa Loot and Kidnapping Case: ATM और पेट्रोल पंप से निकाले ₹1 लाख रुपये
लूट के बाद बदमाशों ने पीड़ित सन्नी मनवानी को कार में बैठाकर शहर के कई इलाकों में घुमाया। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने Shailendra Nagar ATM से ₹50,000 और Kachna Petrol Pump से कार्ड के जरिए ₹50,000 और निकाले। जांच में यह सवाल उठ रहा है कि दैनिक लिमिट के बावजूद खाते से इतनी बड़ी रकम कैसे निकाली गई।
क्राइम ब्रांच जुटी जांच में, CCTV से सुराग की तलाश
सूचना मिलते ही पुलिस और (Crime Branch Raipur) की टीम मौके पर पहुंची। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस ने कई संदिग्ध वाहनों और मोबाइल लोकेशन को भी ट्रैक पर लिया है।
Raipur Spa Loot and Kidnapping Case: पीड़ित के बयान पर भी संदेह, जांच का दायरा बढ़ा
मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, पुलिस को पीड़ित के बयान में कुछ विरोधाभास मिले हैं। अधिकारियों का कहना है कि सन्नी मनवानी के कथनों में कई जगह अंतर दिखाई दे रहा है, इसलिए जांच अब victim’s credibility पर भी केंद्रित की जा रही है।
फिलहाल FIR दर्ज, जांच जारी
राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने loot and kidnapping case में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर गहराई से जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
