सीजी भास्कर, 15 अक्टूबर। राजधानी रायपुर (Raipur Water Supply Update) के नागरिकों को कल शाम पानी की कमी का सामना करना पड़ सकता है। बिजली विभाग द्वारा 33 केवी लाइन के संधारण कार्य के चलते नगर निगम ने गुरुवार को छह घंटे का शटडाउन घोषित किया है। इस दौरान शहर की 42 पानी टंकियों से जलापूर्ति बंद रहेगी, जिससे कई इलाकों में शाम को पानी नहीं मिलेगा।
सुबह मिलेगी सप्लाई, शाम को रहेगा शटडाउन
नगर निगम जल विभाग के कार्यपालन अभियंता नरसिंग फरेंद्र ने बताया कि 80 एमएलडी, 150 एमएलडी और नया 80 एमएलडी फिल्टर प्लांट से जुड़ी टंकियों की जलापूर्ति प्रभावित होगी। सुबह नियमित रूप से जल आपूर्ति के बाद सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक शटडाउन रहेगा। इसके बाद फिल्टर प्लांट से टंकियों में जलभराव प्रक्रिया शुरू की जाएगी। संधारण कार्य पूरा होने के बाद 17 अक्टूबर की सुबह से जल आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।
इन क्षेत्रों में शाम को नहीं आएगा पानी
डगनिया, गंज, शंकर नगर, खमतराई, भनपुरी, ईदगाहभाठा पुरानी टंकी, श्याम नगर, भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडी नगर, सरोना, कटाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मण्डी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कैचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, रायपुरा, कुकुरबेडा, बैरन बाजार नया, देवेंद्र नगर नया, संजय नगर और मोतीबाग टंकी क्षेत्र।
वैकल्पिक टैंकर व्यवस्था उपलब्ध
नगर निगम ने बताया कि प्रभावित इलाकों में पानी टैंकर की वैकल्पिक व्यवस्था रहेगी।
नागरिक अपने संबंधित जोन कार्यालयों के माध्यम से पानी की मांग कर सकेंगे।
निगम ने अपील की है कि लोग गुरुवार की सुबह मिलने वाली नियमित जलापूर्ति के दौरान शाम के लिए पर्याप्त पानी संग्रहित कर लें।
अन्य क्षेत्रों में पानी की सप्लाई सामान्य रूप से जारी रहेगी।
महत्वपूर्ण जानकारी एक नज़र में
16 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा बिजली शटडाउन
42 टंकियां रहेंगी प्रभावित
शाम को जलप्रदाय बंद रहेगा
17 अक्टूबर की सुबह से जल आपूर्ति सामान्य
टैंकर से वैकल्पिक आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध