सीजी भास्कर, 7 नवंबर | राजधानी रायपुर (Raipur Woman Thief Caught on CCTV) के सुंदर नगर इलाके में एक महिला चोर ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। यह पूरी घटना घर में लगे CCTV कैमरे (CCTV Footage of Theft) में कैद हो गई है, जिसमें महिला नीले रंग का सलवार सूट पहने, चेहरा ढककर घर में घुसती नजर आ रही है।
पीड़ित व्यक्ति रिटायर्ड बैंक मैनेजर हैं, जो घटना के समय अपने परिचितों से मिलने घर से बाहर गए थे।
घर में अकेले रहते हैं रिटायर्ड बैंक अधिकारी
जानकारी के अनुसार, पीड़ित ब्यास नारायण शुक्ला, अमरपुरी रोड सुंदर नगर निवासी हैं। वे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल ऑफिस रायपुर में असिस्टेंट रीजनल मैनेजर के पद से 1998 में सेवानिवृत्त हुए थे।
वर्तमान में वे अकेले रहते हैं। 4 नवंबर की शाम करीब 7:15 बजे उन्होंने अपने घर में ताला लगाकर अश्विनी नगर स्थित मित्रों से मिलने (Evening Outing) गए थे। रात करीब 9:20 बजे जब वे लौटे, तो घर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए।
बिखरा पड़ा सामान, अलमारी के लॉकर से चोरी
घर में घुसते ही उन्होंने देखा कि सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। उन्हें शक हुआ कि कोई घर में घुसा है। तुरंत उन्होंने CCTV फुटेज (CCTV Footage of Raipur Theft) देखी, जिसमें एक महिला संदिग्ध घर के भीतर प्रवेश करती हुई दिखाई दी।
महिला ने घर की अलमारी के लॉकर को खोला और वहां रखी सोने की अंगूठी और नकदी रकम लेकर फरार हो गई। चोरी का अंदाजा तब हुआ जब उन्होंने देखा कि लॉकर खुला हुआ है और सामान अस्त-व्यस्त है।
Raipur Woman Thief Caught on CCTV: पहले भी हो चुकी है चोरी की वारदात
ब्यास शुक्ला ने पुलिस को बताया कि यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी उनके घर की अलमारी से सोने की टॉप्स और पांच चांदी की बिछिया गायब हो चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि पिछली बार चोरी के समय भी किसी तरह की तोड़फोड़ नहीं हुई थी, जिससे शक है कि महिला आरोपी इलाके की ही हो सकती है या घर के आसपास की गतिविधियों पर नजर रखती रही हो।
यह मामला अब Repeat House Theft in Raipur की श्रेणी में देखा जा रहा है।
महिला आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
डीडी नगर थाना पुलिस ने CCTV फुटेज (Raipur Police Investigation) अपने कब्जे में ले ली है और महिला आरोपी की पहचान के लिए टीम गठित की गई है।
पुलिस ने आसपास के इलाकों के CCTV कैमरों की भी जांच शुरू कर दी है ताकि आरोपी के आने-जाने के रास्तों का पता लगाया जा सके।
अधिकारियों के अनुसार, “फुटेज में महिला का चेहरा पूरी तरह ढका हुआ है, लेकिन उसके पहनावे और चाल-ढाल से पहचान करने की कोशिश की जा रही है।”
Raipur Woman Thief Caught on CCTV: इलाके में फैली दहशत, सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता
इस वारदात के बाद सुंदर नगर (Raipur Residential Area Crime) इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है।
पड़ोसी बताते हैं कि घटना से पहले भी इलाके में अनजान लोगों की आवाजाही बढ़ गई थी। अब निवासी अपने घरों में CCTV Surveillance System लगाने पर जोर दे रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
चोरी की जांच जारी, पुलिस ने किया आश्वासन
थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और महिला चोर की तलाश (Search for Woman Thief) तेज कर दी गई है।
पुलिस टीम ने घटना स्थल से फिंगरप्रिंट सैंपल और अन्य साक्ष्य जुटाए हैं। अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि आरोपी जल्द पकड़ में आ जाएगी।
फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस महिला का किसी संगठित चोरी गिरोह से संबंध है।
