सीजी भास्कर, 27 नवंबर। राजधानी में राजनीतिक तनाव तब बढ़ गया जब युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक राजेश मूणत (Rajesh Munat Poster Blackening) के पोस्टर पर कालिख पोत दी। सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनोद उर्फ भक्कू कश्यप और उनके साथियों पर (Chhattisgarh Property Defacement Act) के तहत FIR दर्ज की है।
घटना 26 नवंबर की है, जब बीजेपी की ओर से नालंदा परिसर की घोषणा से जुड़े विकास कार्यों का एक बड़ा होर्डिंग लगाया गया था, जिसमें मूणत की भी फोटो थी। एनआईटी चौपाटी हटाए जाने का विरोध करते हुए युवा कांग्रेस ने पोस्टर पर कालिख पोती और इसे प्रशासन का दोहरा रवैया बताया।
पोस्टर को नुकसान पहुंचाने की लिखित शिकायत
FIR के अनुसार शिकायतकर्ता दिनेश तिवारी ने बताया कि यूनिवर्सिटी गेट के सामने लगे विकास कार्यों के पोस्टर (Rajesh Munat Poster Blackening) को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि यह सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने की श्रेणी में आता है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संपत्ति विरूपण, शांति भंग और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।
NIT चौपाटी हटाए जाने को लेकर बढ़ा विवाद
रायपुर की NIT चौपाटी को हटाए जाने के बाद से विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है। चौपाटी की दुकानें भले ही आमानाका में शिफ्ट कर दी गई हैं, लेकिन कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि जिस चौपाटी को पहले अधिकारियों ने खुद अनुमति दी, अब उसी को अवैध बताकर हटाया जा रहा है। कांग्रेस ने हाल ही में डिप्टी सीएम अरुण साव से मिलकर सात दिनों के भीतर जांच कमेटी गठित करने की मांग भी की।
कांग्रेस का कहना है कि चौपाटी को लेकर कार्रवाई मनमानी और राजनीतिक दबाव का परिणाम है। वहीं सरकार का तर्क है कि शहर में अवैध कब्जों पर कार्रवाई जारी है और NIT चौपाटी भी उसी अभियान का हिस्सा है। रायपुर में इस घटना ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है और पोस्टर पर कालिख पोतने की कार्रवाई को लेकर दोनों दलों में शब्दों की जंग तेज हो गई है। प्रशासन ने कहा है कि सोशल मीडिया वीडियो और CCTV फुटेज के आधार पर आगे और भी नाम जुड़ सकते हैं।
