सीजी भास्कर, 27 नवंबर। दक्षिण गोवा जिले के श्री संस्थान गोकर्ण जीवोत्तम मठ में शुक्रवार को इतिहास रचा जाएगा, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान राम की 77 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा (Ram Statue Goa) का अनावरण करेंगे। यह प्रतिमा अब तक दुनिया में स्थापित भगवान राम की सबसे ऊंची कांस्य प्रतिमा होगी।
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार की दोपहर 3:45 बजे मठ परिसर पहुंचेंगे। कार्यक्रम के लिए मठ में विशेष हेलीपैड तैयार किया गया है। मठ की केंद्रीय समिति की अध्यक्ष श्रीनिवास डेम्पो ने बताया कि प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री के हाथों संपन्न होगा।
इस भव्य प्रतिमा (Ram Statue Goa) को मशहूर शिल्पकार राम सुतार ने तैयार किया है, जिन्होंने गुजरात में विश्वविख्यात स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण किया था (Ram Sutar Sculpture)। प्रतिमा के अनावरण के बाद प्रधानमंत्री मठ परिसर के मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और फिर एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में गोवा के राज्यपाल अशोक गजपति राजू, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, केंद्रीय मंत्री श्रीपाद नाइक समेत कई मंत्री मौजूद रहेंगे।
मठ के 550 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 27 नवंबर से 7 दिसंबर तक अनेक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। लगभग 370 वर्ष पहले दक्षिण गोवा के कनकोना स्थित पार्टागल गांव में स्थापित इस मठ में प्रतिदिन 7,000 से 10,000 श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। लोक निर्माण विभाग के मंत्री दीपांबर कामत ने बताया कि मठ परिसर का व्यापक नवीनीकरण और आधुनिकीकरण किया गया है, ताकि कार्यक्रम भव्य और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।
