सीजी भास्कर, 16 अप्रैल। नाबालिग के अपहरण और गैंगरेप के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे दोनों आरोपियों को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की सफेद क्रेटा कार को भी जब्त किया है। जालोर जिले के बागोड़ा थाना क्षेत्र की इस घटना से लोगों में आक्रोश है।
पुलिस के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में डीवाईएसपी अन्नराज सिंह के सुपरविजन में थाना अधिकारी हुकमाराम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एक वाहन को भी जब्त किया है। पुलिस के अनुसार, 10 अप्रैल 2025 को एक महिला ने बागोड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 9 अप्रैल को उसकी नाबालिग बेटी स्कूल जाते समय रास्ते से लापता हो गई थी।
दो लोगों ने किया था बेटी का अपहरण : पीड़िता की मां के अनुसार, रास्ते में कार सवार दो युवकों दाउद खां निवासी नया खेड़ा बागोड़ा व रफीक खां निवासी खानपुर हाल बागोड़ा ने लड़की को जबरन कार में डालकर अपहरण किया और उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया।
मामले में बागोड़ा थाने में पॉक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमों ने जालोर, गुजरात और महाराष्ट्र सहित कई स्थानों पर दबिश दी।
तकनीकी टीम की मदद से दोनों आरोपियों को महाराष्ट्र-गुजरात बॉर्डर से दस्तयाब किया गया. पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की क्रेटा कार भी बरामद की गई।
पुलिस ने एफएसएल टीम जोधपुर से घटनास्थल और जब्त वाहन का निरीक्षण भी करवाया है। फिलहाल आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है तथा मामले में आगे की जांच की जा रही है।