सीजी भास्कर, 29 अगस्त : राजधानी रायपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले पास्टर हिमांशु सागर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। टिकरापारा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पीड़िता की शिकायत के अनुसार, अगस्त 2024 में उसकी पहचान महावीर नगर निवासी पास्टर हिमांशु सागर से हुई थी। महिला और उसके पति के बीच चल रहे विवाद का फायदा उठाते हुए पास्टर ने उसे (Rape on Marriage Pretext) शादी का लालच दिया। उसने कहा कि अगर महिला अपने पति से तलाक ले लेगी तो वह उससे विवाह करेगा। भरोसा जताकर वह उसे अलग-अलग स्थानों पर लेकर गया और कई बार शारीरिक शोषण करता रहा।
जब भी महिला ने विवाह की बात की, आरोपी बहाने बनाकर टाल देता। बाद में पीड़िता को यह चौंकाने वाली जानकारी मिली कि पास्टर पहले से ही शादीशुदा है। इस पर आपत्ति जताने पर भी आरोपी ने उसे यह कहकर बहलाया कि वह अपनी पत्नी को तलाक देगा। इसी बीच महिला ने साहस जुटाकर पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पास्टर हिमांशु सागर को हिरासत में ले लिया। वह कचना और सड्डू इलाके में धार्मिक सभाएं (Rape on Marriage Pretext) आयोजित करता था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और जल्द ही कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।