सीजी भास्कर, 30 सितंबर। राज्य सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के सात अधिकारियों का तबादला (RAS Transfer List) कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। इसमें कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है, ताकि प्रशासनिक कामकाज और तेज़ी से संचालित हो सके।
संयुक्त सचिव कमलेश बंसोड को परिवहन विभाग और उप सचिव डीआर सोन्टापर को वन व जलवायु परिवर्तन विभाग में यथावत रखा गया है। वहीं, उप सचिव रामप्रसाद चौहान को गृह व जेल विभाग के साथ समाज कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह जिम्मेदारी (RAS Transfer List) उनके अनुभव को देखते हुए दी गई है।
इसी तरह उप सचिव विभोर अग्रवाल को खाद्य, नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण के साथ उच्च शिक्षा का कार्यभार दिया गया है। अवर सचिव अंजू सिंह को सामान्य प्रशासन के साथ वाणिज्यिक कर विभाग और अवर सचिव कृष्ण लाल कश्यप को वाणिज्यिक कर के साथ उच्च शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह तैनाती (RAS Transfer List) प्रशासनिक संतुलन बनाए रखने की कोशिश के तौर पर देखी जा रही है।
उप सचिव हेमिन बांघे को जनसंपर्क विभाग में पदस्थ किया गया है। उनकी यह पोस्टिंग (RAS Transfer List) राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार और जनसंपर्क को और मजबूत बनाएगी।
राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले इस तरह के फैसले (RAS Transfer List) से विभागों में बेहतर कामकाज और जिम्मेदारी का स्पष्ट बंटवारा सुनिश्चित होता है। अधिकारियों की नई नियुक्ति से उम्मीद की जा रही है कि प्रशासनिक कार्य और अधिक सुचारु और प्रभावी ढंग से पूरे होंगे।