सीजी भास्कर, 10 दिसंबर। बरबसपुर गांव में शनिवार की सुबह एक ऐसी घटना हुई, जिसे सुनकर कोई भी चौक जाए। रोज़ की तरह घर और आंगन की साफ-सफाई (Rat Killers Eaten By Mistake) के बाद एक 60 वर्षीय महिला ने पास ही रखी एक प्लेट से कुछ खा लिया—मानकर कि वह मिठाई है। कुछ मिनटों के भीतर ही उन्हें चक्कर, बेचैनी और कमजोरी महसूस होने लगी। जब परिवार ने प्लेट को गौर से देखा, तब पता चला कि उसमें चूहा मारने की दवा रखी थी, जिसे गलती से खा लिया गया।
घटना लालबर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम बरबसपुर की है। जानकारी के मुताबिक सुकवारो बाई (60), पत्नी बालिकराम घटरे, सुबह काम निपटाकर आंगन में थीं। सफाई के बीच उन्हें एक खुली प्लेट दिखी, जिसमें दाना जैसा पदार्थ रखा था। इसे उन्होंने मिठाई समझकर (Rat Killers Eaten By Mistake) खा लिया। कुछ समय बाद नाती ने प्लेट देखकर पूछा कि दवा कहां गई—तभी स्थिति स्पष्ट हुई। जैसे ही यह पता चला, घर में हड़कंप मच गया और महिला की तबियत तेज़ी से बिगड़ने लगी।
परिजनों ने बिना देरी किए उन्हें जिला अस्पताल पहुँचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बताया कि जहर शरीर में गया जरूर है, लेकिन समय पर इलाज शुरू होने से स्थिति फिलहाल स्थिर और नियंत्रण में है। स्वास्थ्यकर्मियों की निगरानी में उनका उपचार जारी है।
गांव में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है, और कई लोग इसे एक सीख के रूप में भी देख रहे हैं—कि घर में इस्तेमाल होने वाली जहरीली चीजें खुली न छोड़ी जाएं, और खासतौर पर खाने जैसी दिखने वाली कोई भी वस्तु बिना पहचाने (Rat Killers Eaten By Mistake) न खाई जाए। थोड़ी सावधानी कई बार बड़ी मुसीबत से बचा सकती है।


