सीजी भास्कर, 20 दिसंबर। राजधानी में नए साल और क्रिसमस से पहले रेव पार्टियों पर लगातार बढ़ती निगरानी के बीच पुलिस को बड़ी सफलता (Rave Party Busted) हाथ लगी है। विधानसभा थाना क्षेत्र के ग्राम पिरदा स्थित एक फार्महाउस में देर रात एक गुप्त पार्टी पर की गई कार्रवाई के दौरान कुल 22 लोगों को हिरासत में लिया गया। इनमें 15 युवक और 7 युवतियां शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि मौके से नशीला पदार्थ जब्त किया गया है, जबकि आरोपी नशे की हालत में मिले।
सूत्रों के अनुसार, यह आयोजन AAP युवा विंग के जिला अध्यक्ष और DJ के रूप में पहचान रखने वाले विकास दास मानिकपुरी उर्फ DJ विक्की द्वारा किया गया था। बताया जा रहा है कि कई क्लबों में सक्रिय रहने वाला DJ विक्की बीते कुछ समय से पार्टी और नेटवर्किंग के नाम पर खास समूह तैयार कर रहा था।
पुलिस की दबिश और बरामदगी
देर रात की गई कार्रवाई में पुलिस को दो युवकों के पास नशीले पदार्थ मिले, जिनमें से एक DJ विक्की भी है। हालांकि, ड्रग्स की मात्रा और किस्म को लेकर पुलिस विस्तृत रिपोर्ट आने का इंतजार (Rave Party Busted) कर रही है। सभी 22 लोगों के खिलाफ थाना विधानसभा में प्रतिबंधात्मक कार्रवाइयां दर्ज की गई हैं।
मौके पर मौजूद युवाओं के नशे में होने और तेज आवाज के बीच उत्पन्न हंगामे ने कार्रवाई को और जटिल बना दिया। पुलिस टीम के अनुसार, समझाइश देने के बावजूद पार्टी में मौजूद युवक-युवतियां आक्रामक व्यवहार कर रहे थे, जिसकी वजह से स्थिति तनावपूर्ण बनी रही।
इंस्टाग्राम पोस्ट से बढ़ी चर्चा
पुलिस और सूत्र मानते हैं कि पूरी घटना का एक खास मोड़ उस इंस्टाग्राम स्टोरी से जुड़ा है, जिसे DJ विक्की ने कार्रवाई से एक दिन पहले पोस्ट किया था। उसने दावा किया था कि शहर में रेव पार्टियों और नशे के खिलाफ वह पुलिस को ज्ञापन देगा।
इस पोस्ट के बाद अचानक हुई इस कार्रवाई ने विवाद को नया मोड़ दे दिया है। सूत्र यह भी बताते हैं कि क्लबों में बात बिगड़ने के बाद DJ विक्की ने फार्महाउस को नया स्थल बनाया था। यहां कथित तौर पर देर रात तक “आफ्टर पार्टी” चलती थीं।
सूचना कैसे मिली
17-18 दिसंबर की मध्यरात्रि पुलिस को जानकारी मिली थी कि इलाके में संगीत और नशे के साथ जोरदार पार्टी (Rave Party Busted ) चल रही है। इसके बाद एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के साथ संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और पूरी स्थिति का नियंत्रण अपने हाथ में लिया।
राजनीतिक कनेक्शन की जांच
घटना के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या शहर में रेव पार्टियों के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय है। सूत्र इस बात इशारा करते हैं कि कई फार्महाउस लंबे समय से आफ्टर पार्टी सेंटर के रूप में उपयोग में लिए जा रहे थे। अब जांच इस दिशा में भी आगे बढ़ रही है कि इस नेटवर्क को कौन समर्थन दे रहा था और ड्रग्स सप्लाई की चेन कहां से संचालित होती थी।
पुलिस का रुख
जांच अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई शुरुआत भर है। जिला स्तर पर विशेष टीम बनाई गई है, जो सप्लायर, आयोजक, संपर्क सूत्रों और डिजिटल गतिविधियों की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि यदि किसी प्रभावशाली व्यक्ति की संलिप्तता सामने आती है, तो बिना किसी दबाव के कार्रवाई होगी।
युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता
शहर में बढ़ते रेव कल्चर और नशे के मामलों ने अभिभावकों को भी चिंतित किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि सोशल मीडिया और अनियंत्रित नाइटलाइफ युवाओं को पार्टियों और नशे की ओर धकेल रही है।


