सीजी भास्कर, 25 नवंबर। इन दिनों भिलाई दुर्ग के सूने मकान लगातार चोरों के निशाने पर हैं, क्षेत्र में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने में सीसीटीवी कैमरे काफी मददगार साबित हो रहे हैं। कुछ महीने पूर्व वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने आमजनों से अपने घर और कैम्पस के सुरक्षार्थ सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील क्षेत्रवासियों से की थी। विधायक रिकेश सेन ने कहा कि हम सभी अमूमन अपने घरों में मनोरंजन के लिए एलईडी, घरेलू सुविधा के लिए फ्रिज, वाशिंग मशीन, मोबाईल आदि पर एक बड़ी राशि खर्च कर देते हैं मगर जिस उपकरण से हमारे परिवार, हमारे घर, हमारे पड़ोस और मोहल्ले की सुरक्षा हो सकती है, अक्सर उस छोटे से खर्च को हम लगातार अवाईड करते रहे हैं जबकि सीसीटीवी हमें कई अनजान खतरों और चोरी की वारदातों के खुलासे में अहम भूमिका अदा करता है।
अभी कल की ही एक घटना का जिक्र हम कर रहे हैं जो कि जान माल की सुरक्षा के साथ ही हमारे सूने मकान की भी रक्षा का एक उपयुक्त उदाहरण और लोगों के लिए एक सबक भी है, जिसके माध्यम से आप भी जागरूक बन इस ओर अवश्य कदम बढ़ाएंगे।
देखिए विडियो 👇
https://www.facebook.com/share/v/15ZjqQtYMJ/?mibextid=oFDknk
हम बात कर रहे हैं शहर की ख्यातिलब्ध कालोनी चौहान ग्रीन वैली की। कल एक संदिग्ध लड़के द्वारा फ्लैट नंबर 41, 6वीं मंजिल, टावर डी-11, चौहान ग्रीन वैली जुनवानी स्मृति नगर स्थित सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता, जो कि इन दिनों न्यायालयीन कार्य से दिल्ली में हैं, के घर की रेकी करते एक अज्ञात युवक का फुटेज सामने आया है। जैसा कि सीसीटीवी फुटेज में कल दोपहर लगभग 1 बजे देखा गया। दोपहर में लड़के ने इस सूने मकान की खिड़की खोलने की भी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुआ।
दिल्ली में अपने मोबाइल पर सीसीटीवी एक्सेस कर अधिवक्ता श्रीमती अमृता कामेश्वर श्रीवास्तव ने फुटेज देखा और वहीं से दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला को पत्र भेज सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवाया है। श्रीमती अमृता ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दुर्ग पुलिस को यह बताया है कि युवक चोरी या रेकी करने आया था, यह अधिकृत रूप से भले नहीं कहा जा सकता मगर शहर में जिस तरह सूने मकानों को आरोपी निशाना बना चोरी करते रहे हैं, उसके मद्देनजर आम नागरिक को भी जागरूक रहते हुए हर संदिग्ध मामलों की जानकारी और आवश्यक सूचना पुलिस को अवश्य देनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं को रोकने में हम सभी सफल हो सकें।
दुर्ग एसपी को लिखे पत्र में सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अमृता श्रीवास्तव ने कहा है कि इस प्रकार के फुटेज वास्तव में चिंताजनक हैं, क्योंकि फ्लैट ज्यादातर समय बंद रहता है और वो अपने परिवार के साथ दिल्ली में हैं। उन्होंने सुरक्षा उपायों के लिए अपने फ्लैट के बाहर गलियारे में सीसीटीवी लगाया है क्योंकि कई सूनसान इमारतें शराबियों और नशेड़ियों का अड्डा भी बनती रही हैं इसलिए यह पुलिस विभाग की जानकारी और आवश्यक कार्रवाई के लिए वो उपलब्ध करा रही हैं।
अधिवक्ता श्रीमती अमृता कामेश्वर श्रीवास्तव ने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन और दुर्ग पुलिस के आह्वान पर अपने घर के सामने सीसीटीवी कैमरा लगवाया है। उन्होंने कहा कि एक जागरूक नागरिक होने के नाते हमें अपने जनप्रतिनिधियों और हमारी सुरक्षा में तैनात रहने वाले पुलिस विभाग की अपील को अवश्य मानते हुए गंभीरता से इस दिशा में प्रयास करने चाहिए ताकि हम सभी सुरक्षित रहें और स्वच्छ सुरक्षित समाज के निर्माण में भी अपना योगदान दें।