सीजी भास्कर, 20 अक्टूबर। Xiaomi अपने नए स्मार्टफोन Redmi K90 Pro Max को लेकर टेक मार्केट में जबरदस्त चर्चा में है। कंपनी इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को चीन में अगले हफ्ते लॉन्च करने जा रही है। Redmi K90 Pro Max launch इवेंट 23 अक्टूबर को निर्धारित है, जहां ब्रांड अपने इस हाई-एंड फोन के साथ कई इनोवेटिव फीचर्स पेश करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और Bose ट्यून किए गए ऑडियो स्पीकर्स मिलेंगे।
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
टीज़र के ज़रिए इस फोन का डिजाइन पहले ही सामने आ चुका है। Redmi K90 Pro Max (Redmi K90 Pro Max launch) में डुअल-टोन टेक्स्चर वाला डेनिम ब्लू फिनिश मिलेगा। Xiaomi का कहना है कि इस डिवाइस में सिल्वर मेटल फ्रेम और यूनिक कैमरा आइलैंड डिजाइन दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर नैनो-लेदर कोटिंग होगी, जो न केवल प्रीमियम लुक देगी बल्कि डिवाइस को UV रेज़ और स्क्रैच से भी बचाएगी। कंपनी इसे गोल्ड व्हाइट कलर ऑप्शन में भी पेश करेगी।
स्पेसिफिकेशन्स और परफॉर्मेंस
Redmi K90 Pro Max में सेंट्रल पंच-होल कटआउट के साथ एज-टू-एज डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले के बेज़ल बेहद पतले और यूनिफॉर्म होंगे। रियर पैनल पर रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें तीन कैमरा लेंस और एक पेरिस्कोप सेंसर शामिल रहेगा। साथ ही, एक LED फ्लैश और साउंड-बाय-बोस मार्किंग भी दी जाएगी — जो Redmi और Bose की ऑडियो पार्टनरशिप को दर्शाती है। इसका मतलब है कि फोन में Bose द्वारा ट्यून किया गया इन-बिल्ट ऑडियो सिस्टम मिलेगा, जो क्रिस्टल-क्लियर साउंड आउटपुट और डीप बास एक्सपीरियंस देगा।
Redmi K90 Pro Max launch प्रोसेसर और चार्जिंग
कंपनी ने कन्फर्म किया है कि Redmi K90 Pro Max launch इवेंट में यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ पेश होगा। साथ ही इसमें 100W की सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। फिलहाल कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह स्मार्टफोन भारत में कब लॉन्च होगा, लेकिन टेक विशेषज्ञों का कहना है कि Xiaomi इसे भारतीय मार्केट में किसी नए नाम के साथ रीब्रांड करके पेश कर सकती है।