झांसी से चौंकाने वाला मामला
झांसी जिले के मऊरानीपुर कस्बे से एक कथित लव जिहाद का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। आरोप है कि अफरोज नामक मुस्लिम युवक ने अपनी पहचान छुपाकर खुद को समीर आर्य नाम के हिंदू युवक के रूप में पेश किया और एक बीटीसी छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया।
पीड़िता और उसके परिवार के अनुसार, युवक ने फोटो व बातचीत के जरिए खुद को हिंदू साबित किया और फिर भरोसा जीतकर छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाए।
जब सच्चाई सामने आई
जब छात्रा को अफरोज की असली पहचान का पता चला, तो उसने दूरी बनाने की कोशिश की। इसी दौरान आरोपी ने उस पर जबरन निकाह का दबाव डालना शुरू कर दिया।
आरोप है कि अफरोज ने छात्रा की निजी तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी दी और यहां तक कह डाला कि अगर उसने निकाह से इंकार किया, तो वह आत्महत्या कर उसके पूरे परिवार को फंसा देगा।
जहर खाने का नाटक
सोमवार को आरोपी अचानक पीड़िता के घर पहुंचा और जहर खाने का नाटक किया। उसने घर के बाहर एक पुड़िया फाड़कर मुंह में डाल ली, जिससे हड़कंप मच गया। परिवार तुरंत उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गया, जहां डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि यह सिर्फ ड्रामा था, असल में जहर नहीं खाया गया था।
बजरंग दल की एंट्री
घटना के बाद पीड़िता के परिजन थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। बजरंग दल के जिला संयोजक रोहित कुशवाहा समेत कई कार्यकर्ता भी कोतवाली पहुंचे और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। उनका कहना है कि यह मामला महज प्रेम-प्रसंग नहीं, बल्कि पहले से सोची-समझी लव जिहाद की साजिश है।
सोशल मीडिया पर अब आरोपी की दो पहचान वाली तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं—एक में वह लाल तिलक लगाए हिंदू रूप में दिख रहा है, जबकि दूसरी में उसकी असली पहचान साफ दिख रही है।
पुलिस का रुख
मामले की गंभीरता के बावजूद पुलिस अधिकारियों ने मीडिया से प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है। फिलहाल तहरीर के आधार पर जांच शुरू की गई है, लेकिन अब तक न गिरफ्तारी हुई है और न ही कोई एफआईआर दर्ज की गई है।