सीजी भास्कर, 01 सितम्बर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को दंतेवाड़ा जिला कार्यालय के डंकनी सभाकक्ष में बाढ़ और आपदा राहत कार्यों की समीक्षा बैठक ली।
इस बैठक में दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और बस्तर जिलों के कलेक्टर समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा, वन मंत्री व जिले के प्रभारी केदार कश्यप, बस्तर सांसद महेश कश्यप, क्षेत्रीय विधायक चैतराम अटामी और जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी भी शामिल हुए।
अतिवृष्टि से 115 करोड़ की क्षति
मुख्यमंत्री ने कहा कि 26-27 अगस्त की अतिवृष्टि से बस्तर संभाग में जन-धन और अधोसंरचना को भारी नुकसान पहुंचा है। चारों जिलों में करीब 115 करोड़ रुपये की क्षति का आकलन किया गया है।
उन्होंने प्रशासन द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि प्रभावित ग्रामीण भी राहत कार्यों से संतुष्ट हैं।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्थिति सामान्य होने तक राहत और स्वास्थ्य शिविर लगातार चलते रहें। प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं, दवाइयां और जरूरी परामर्श तुरंत उपलब्ध कराए जाएं। साथ ही कलेक्टरों को प्रभावित परिवारों को राहत राशि अविलंब जारी करने के निर्देश भी दिए गए।
स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन पर जोर
स्वास्थ्य संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डोर-टू-डोर सर्वे कराने और मलेरिया, टाइफाइड व जलजनित रोगों पर नियंत्रण रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल स्रोतों में क्लोरीनेशन और परीक्षण की अनिवार्यता पर भी जोर दिया।
आपदा प्रबंधन सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले ने कहा कि पशु-हानि मुआवजे के लिए नए निर्देशों के अनुसार आवंटन सुनिश्चित किया जाए।
वहीं मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात प्रभावित न होने देने और सुधार कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
चारों जिलों के कलेक्टरों ने पीपीटी प्रस्तुति के जरिए बाढ़ से हुई क्षति, राहत कार्यों और प्रभावितों की स्थिति की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सर्वाधिक नुकसान नदी-नालों के किनारे बसे गांवों को हुआ है। हालांकि, समय पर रेस्क्यू और राहत सामग्री पहुंचाने से हालात काबू में हैं।
बैठक में शामिल अधिकारी
बैठक में बस्तर संभागायुक्त डोमन सिंह, आईजी बस्तर सुंदरराज पी, दंतेवाड़ा कलेक्टर कुणाल दुदावत, सुकमा कलेक्टर देवेश ध्रुव, बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा, जिला पंचायत बस्तर के सीईओ प्रतीक जैन सहित एसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।