सीजी भास्कर, 12 नवंबर। बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को खाद्य, सहकारिता एवं कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक (Rice Millers Verification) लेकर धान खरीदी की तैयारियों और अवैध धान पर नियंत्रण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगले तीन दिनों के भीतर शत-प्रतिशत थोक एवं फुटकर व्यापारियों के साथ सभी मिलर्स का सत्यापन कार्य पूरा किया जाए।
कलेक्टर ने मंडी सचिवों और उप निरीक्षकों की सुस्त कार्यशैली पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि धान खरीदी सीजन शुरू होने वाला है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि खरीदी अवधि के दौरान यदि किसी क्षेत्र में अवैध धान भंडारण या परिवहन की शिकायत मिलती है तो उस क्षेत्र के मंडी सचिव को जिम्मेदार ठहराया जाएगा और संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(Rice Millers Verification) अवैध धान पर कड़ी निगरानी के निर्देश
कलेक्टर सोनी ने कहा कि अवैध धान के परिवहन और भंडारण पर रोक लगाने के लिए खाद्य एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों को लगातार सक्रिय रखा जाए। उन्होंने जिले में स्थापित 12 जांच नाकों (चेक पोस्ट) को भी पूरी तरह एक्टिव मोड में संचालित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने समितियों में धान खरीदी की व्यवस्था, बरदाने की उपलब्धता और ट्रायल रन की स्थिति की भी समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि खरीदी के लिए आवश्यक बरदाने की पर्याप्त व्यवस्था (कम से कम 15 दिनों के लिए) की जा चुकी है और बुधवार को सभी समितियों में ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
एग्रीस्टैक पंजीयन और केसीसी पर भी जोर
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एग्रीस्टैक पोर्टल पर जिन किसानों का पंजीयन अब तक नहीं हुआ है, उनका शीघ्र पंजीयन कराया जाए ताकि किसी किसान को खरीदी के समय परेशानी न हो। साथ ही उन्होंने कहा कि पात्र किसानों का केसीसी (कृषि ऋण कार्ड) भी बनाया जाए ताकि उन्हें समय पर वित्तीय सहायता मिल सके। कलेक्टर दीपक सोनी ने जिला संपर्क केंद्र (कंट्रोल रूम) को सक्रिय रखते हुए कहा कि किसानों की शिकायतें, सुझाव और खरीदी से संबंधित समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि संपर्क केंद्र से सभी चेक पोस्ट की नियमित जानकारी ली जाए और निगरानी रिपोर्ट रोजाना प्रस्तुत की जाए।
(Rice Millers Verification) खरीदी से पहले सतर्कता पर जोर
धान खरीदी दो दिन बाद शुरू हो रही है। कलेक्टर ने सभी विभागों को अंतिम तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं ताकि खरीदी प्रक्रिया पारदर्शी, समयबद्ध और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके। अवैध धान की रोकथाम के लिए जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त अधिकारियों की निगरानी लगाई जाएगी। प्रशासन का कहना है कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए सख्त और त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
