सीजी भास्कर, 29 दिसंबर। बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले में धान खरीदी (Rice Procurement Progress) प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि धान उठाव में लापरवाही बरतने वाले मिलर्स पर तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि डीओ (Delivery Order) जारी होने के 10–12 दिन के भीतर धान नहीं उठाने वाले मिलर्स की जांच कर ओवर राइट कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही थोक व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर भौतिक सत्यापन जांच भी पुनः शुरू करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि जिन समितियों में धान उठाव नहीं हुआ है, वहां इसे शीघ्र शुरू किया जाए और मिलर्स पर सतत निगरानी रखी जाए। चेक पोस्ट सहित संयुक्त टीम द्वारा अवैध धान पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए गए।
जिले में अब तक 166 उपार्जन केंद्रों से धान खरीदी जारी है। रिपोर्ट के अनुसार, जिले के 76805 किसानों से 360887 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है। इसके अतिरिक्त, लगभग 1058 हेक्टेयर का धान समर्पण 50676 किसानों द्वारा कराया गया। जिले के 165 उपार्जन केंद्रों से डीओ के विरुद्ध धान उठाव भी शुरू हो चुका है।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की कड़ी निगरानी और समयबद्ध कार्रवाई से किसानों को धान की सही कीमत मिलने के साथ-साथ बाजार में धान आपूर्ति की पारदर्शिता (Rice Procurement Progress) सुनिश्चित होगी। अधिकारियों ने बताया कि लगातार मॉनिटरिंग और टीम वर्क से धान खरीदी प्रक्रिया में सुधार और मिलर्स की जवाबदेही बढ़ाने में मदद मिलेगी।
कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे धान खरीदी प्रगति (Rice Procurement Monitoring) को नियमित रूप से अपडेट करें और किसी भी प्रकार की देरी या अनियमितता की स्थिति में तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करें।


