सीजी भास्कर, 19 जनवरी। बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार को खाद्य, सहकारिता, कृषि एवं अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर (Rice Procurement Review) समर्थन मूल्य में धान खरीदी प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि टोकन काटने में उन किसानों को प्राथमिकता दी जाए जिन्होंने अब तक एक बार भी टोकन नहीं लिया है और पहली टोकन के लिये आवेदन किया है। कलेक्टर ने कहा कि इस बार धान खरीदी में किसानों की सहूलियत और निष्पक्षता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि समय पर खरीदी और भुगतान सुनिश्चित हो सके।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि उपार्जन केंद्रों से शीघ्र धान उठाव (Rice Procurement Review) कराया जाए ताकि जाम की स्थिति निर्मित न हो। उन्होंने अगले 2 से 3 दिन में खरीदी लिमिट बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही, धान का भौतिक सत्यापन कर शेष रकबा का समर्पण कराने की प्रक्रिया को तेज करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि खरीदी में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए राइस मिल एवं पोहा मिल में जांच के दौरान गड़बड़ी मिलने पर संबंधित मिलर्स के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। संयुक्त टीम की जांच एवं निरीक्षण नियमित रूप से जारी रखने का भी निर्देश दिया गया।
बैठक में यह भी बताया गया कि जिले के सभी 166 उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी (Rice Procurement Review) जारी है। अब तक 127480 किसानों से 617839 मेट्रिक टन धान खरीदी गई है और 279262 मीट्रिक टन का उठाव किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि यह आंकड़ा जिले की खरीदी प्रक्रिया की तीव्रता को दर्शाता है, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उठाव की गति को और बढ़ाने की जरूरत है ताकि किसानों का धान समय पर केंद्रों से हटाया जा सके और नया धान भी निर्बाध रूप से खरीदा जा सके।
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि खरीदी के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर केंद्र पर स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि खरीदी के समय किसानों को त्वरित सेवा मिले, ताकि किसानों की शिकायतें कम हों और खरीदी का माहौल सकारात्मक बना रहे। कलेक्टर के निर्देशों के बाद अधिकारियों ने बताया कि खरीदी प्रक्रिया में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और आगामी दिनों में धान उठाव की गति बढ़ाने के लिए विशेष टीमों का गठन किया जाएगा।




