सीजी भास्कर, 16 सितंबर। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में इस समय लगातार चर्चा (Rise And Fall Show) में हैं। शो की शुरुआत से ही पवन सिंह अपने बयानों और अंदाज को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। कभी अपनी पहली पत्नी की मौत का जिक्र कर इमोशनल होते दिखते हैं। कभी अक्षरा सिंह और अपनी दूसरी शादी पर खुलकर बातें करते हैं।
लेटेस्ट एपिसोड में वह क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ और डांसर-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के साथ फ्लर्ट करते नजर आए।
मेकअप पर अटकी नजर
शो में रिलीज हुए नए प्रोमो में धनश्री मेकअप करती दिखाई देती हैं। इसी दौरान पवन सिंह (Rise And Fall Show) उनसे कहते हैं–
“आज आपने होंठों पर लाली लगाई है। तो ड्रेस चाहे कोई भी हो, बिंदी ज़रूर लगाइए।”
पवन सिंह की यह बात सुनकर धनश्री शर्मा जाती हैं और मुस्कुरा देती हैं।
बिंदी लगाने का वादा
धनश्री ने जवाब दिया–
“अगर हम दोनों तीसरे हफ्ते तक शो में टिके रहे। तो मैं प्रॉमिस करती हूं कि इंडियन आउटफिट पहनूंगी और साथ में बिंदी भी लगाऊंगी।”
उनकी इस बात पर पवन सिंह तुरंत कहते हैं–
जिस दिन आपने इंडियन पहना। उस दिन मैं सारे काम छोड़कर सिर्फ इस घर में आऊंगा।”
यह सुनकर वहां मौजूद अरबाज पटेल भी ठहाके लगाकर हंसने लगे।
सोशल मीडिया पर चर्चा
सोशल मीडिया पर पवन सिंह का यह फ्लर्टिंग अंदाज वायरल हो गया है। कई यूजर्स ने मजाक में उन्हें उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह की याद दिलाई। तो कुछ ने कहा कि पवन हमेशा अपनी बातों से माहौल हल्का कर (Rise And Fall Show) देते हैं।
रिश्तों पर बोले पवन
गौरतलब है कि पवन सिंह ने हाल ही में शो में अपनी पर्सनल लाइफ पर भी खुलकर बातचीत की थी। उन्होंने बताया कि 2018 में उनकी दूसरी शादी ज्योति सिंह से हुई थी। लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाया। अब मामला तलाक तक पहुंच चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके परिवार की मर्ज़ी के बिना वे लव मैरिज का फैसला नहीं कर सकते।




