सीजी भास्कर, 30 अगस्त। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भिलाई नगर की कार्यकारिणी सत्र 2025-26 का गठन किया गया। जिसमें नगर अध्यक्ष के रूप में रितेश दुबे, मंत्री आकाश कुमार साहू, उपाध्यक्ष रणजीत सिंह व श्रीमती ज्योति शर्मा बनाई गई हैं।

भिलाई नगर कार्यकारिणी विस्तार के तहत अक्षय मिश्रा, उमंग वर्मा और कार्तिक शर्मा को नगर सह मंत्री, दीपक साहू को कार्यालय मंत्री, पृथ्वी प्रताप सिंह को नगर महाविद्यालय प्रमुख, आदर्श श्रीवास्तव को नगर एसएफएस प्रमुख, वेदांश चंद्रावल को नगर विद्यालय प्रमुख, आदित्य तिवारी को तकनीकी प्रमुख और हर्षित भारद्वाज को तकनीकी सह प्रमुख नियुक्त किया गया है।
आपको बता दें कि अंकित सिंह को छात्रावास प्रमुख, पोषण जोशी को फार्मा विजन प्रमुख,वेदांत सिंह को खेलो भारत प्रमुख और विशाल सिंह को सोशल मीडिया प्रमुख की जिम्मेदारी मिली है।

संगठन की अन्य इकाइयों में आस्था वर्मा को आरकेएम प्रमुख, श्रुति सिंह को आरकेएम सह प्रमुख, दिव्या वर्मा को एसएफडी प्रमुख, धीरज को एसएफडी सह प्रमुख, वेदांश सिंह को खेल प्रमुख तथा राजीव गोखले को मेडिविजन प्रमुख प्रसन्नजीत को नगर स्टडी सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

एबीवीपी के नगर कार्यकारिणी गठन के अवसर पर संगठन ने भरोसा जताया कि नई टीम विद्यार्थी हितों की रक्षा, शिक्षा जगत की समस्याओं का समाधान तथा राष्ट्र निर्माण के संकल्प को आगे बढ़ाने में पूरी निष्ठा और ऊर्जावान रूप से कार्य करेगी।
भिलाई नगर की इस टीम से जहां युवाओं में हर्ष है कार्यकर्ताओं ने नव-निर्वाचित नगर अध्यक्ष, नगर मंत्री सहित समस्त दायित्व पर आए युवक युवतियों का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएँ दीं हैं।