सीजी भास्कर, 20 दिसंबर। नगरी विकासखंड के ग्राम दुगली के पास शनिवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसा धमतरी (Road Accident Dhamtari) में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हादसा इतना भीषण था कि बाइक चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं घायलों को तुरंत अस्पताल रेफर करना पड़ा। इसी तरह केरेगांव के पास एक और बाइक चालक दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस सड़क हादसा धमतरी (Road Accident Dhamtari) में कार और मोटरसाइकिल आमने-सामने टकरा गई। बाइक चालक 30 वर्षीय भुनेश्वर साहू, निवासी टेमरी, जिला दुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।
बाइक में पीछे बैठी 15 वर्षीय सीमा और उसकी 40 वर्षीय मां गीता, दोनों निवासी जिला धमतरी, गंभीर रूप से घायल हो गईं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दुगली शासकीय स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया।
बताया जा रहा है कि तीनों नगरी में नहावन कार्यक्रम में शामिल होकर धमतरी की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। दुगली पुलिस के अनुसार, कार में तीन लोग सवार थे, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
एक अन्य घटना सिहावा रोड पर केरेगांव के पास हुई। इस सड़क हादसा धमतरी (Road Accident Dhamtari) में बाइक चालक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अरमोड़ा, थाना दुगली निवासी उधो राम अपने भांजा किशन मरकाम (21 वर्ष, ग्राम भुरसी डोंगरी) के साथ भिलाई रेलवे की परीक्षा देने गए थे।
रात को लौटते समय केरेगांव जंक्शन के पास बाइक गढ्ढे में चली गई और दोनों गिर पड़े। किशन के सिर में गंभीर चोटें आई। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां से शिवनंदा अस्पताल में रिफर किया गया।
इलाज के दौरान 20 दिसंबर की सुबह किशन की मौत हो गई। इस हादसे ने स्थानीय लोगों और प्रशासन को हिलाकर रख दिया है। पुलिस ने सड़क हादसा धमतरी (Road Accident Dhamtari, news) की जांच शुरू कर दी है और फरार कार सवारों की तलाश जारी है।


