सीजी भास्कर, 29 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ में बुधवार को हुए भीषण सड़क हादसे (Road Accident in Balodabazar) ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। एक ही बाइक पर चार युवक सवार होकर जा रहे थे, तभी उनकी बाइक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं।
घटना भाटापारा-नारायणपुर मार्ग पर लक्ष्मी अपार्टमेंट के पास हुई। जानकारी के अनुसार, बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई, जिससे दो युवक ट्रक के पिछले पहिए में फंस गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल भेजा और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्राथमिक जांच में पता चला है कि जिस मोटरसाइकिल से युवक जा रहे थे, उस पर वाहन नंबर अंकित नहीं था, जिसके कारण अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों का इलाज कराया जा रहा है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के चलते हादसे (Road Accident in Balodabazar) होते रहते हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेतक लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं टाली जा सकें।
