सीजी भास्कर, 19 जनवरी | कवर्धा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लालपुर नर्सरी के पास सड़क किनारे एक अज्ञात युवक की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली। (Roadside Murder Mystery) की इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
प्रथम जांच के संकेत | दो दिन पुरानी बताई जा रही लाश
पुलिस की प्रारंभिक जांच में शव करीब दो दिन पुराना होने की आशंका जताई गई है। शरीर पर मिले गहरे घाव यह संकेत दे रहे हैं कि हत्या बेहद निर्ममता से की गई है। खासतौर पर गले और पेट पर चाकू से किए गए कई वार पाए गए हैं, जो सीधे जान लेने की मंशा की ओर इशारा करते हैं।
हत्या की आशंका गहरी | फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
घटनास्थल पर मौजूद फॉरेंसिक टीम ने खून के नमूने, मिट्टी और अन्य भौतिक साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस मान रही है कि यह मामला (Brutal Killing Case) से जुड़ा हो सकता है, जिसमें हत्या के बाद शव को सड़क किनारे फेंका गया हो।
सीसीटीवी और पूछताछ | संदिग्धों की तलाश तेज
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। साथ ही इलाके में आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर जांच की दिशा तय की जा रही है।
पुलिस का बयान | शिनाख्त के प्रयास जारी
कवर्धा के एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि कोतवाली थाना अंतर्गत लालपुर नर्सरी के पीछे अज्ञात शव मिला है। प्रथम दृष्टया लाश करीब दो दिन पुरानी प्रतीत हो रही है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल शिनाख्ती की प्रक्रिया चल रही है और वैधानिक कार्रवाई जारी है।
पुरानी घटनाओं की याद | इलाके का आपराधिक इतिहास
लालपुर क्षेत्र पहले भी गंभीर अपराधों को लेकर चर्चा में रह चुका है। वर्ष 2024 में इसी इलाके में हुई एक निर्मम हत्या के बाद शहर का माहौल लंबे समय तक तनावपूर्ण रहा था। मौजूदा घटना ने एक बार फिर (Local Crime Alert) को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
आगे की कार्रवाई | जल्द खुलासे का दावा
पुलिस का दावा है कि जल्द ही मृतक की पहचान कर ली जाएगी और हत्या के पीछे शामिल लोगों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डिजिटल साक्ष्य इस Roadside Murder Mystery की परतें खोलने में अहम भूमिका निभाएंगे।




