सीजी भास्कर, 01 सितम्बर। आरोपी बैंक के अंदर गैस कटर और सिलेंडर लेकर घुसे। देर रात राहगीरों ने बैंक से धुआं निकलते देखा, तो पुलिस को सूचना दी। लेकिन सायरन सुनकर आरोपी भाग निकले। राजधानी रायपुर (छत्तीसगढ़) के तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित यूको बैंक में देर रात डकैती की कोशिश की गई है।
बैंक अधिकारियों को बुलाकर पुलिस अफसरों ने बैंक खुलवाया तो तिजोरी वाले कॉर्नर में गैस सिलेंडर और वेल्डिंग मशीन मिली। बैंक मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर पुलिस आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
खिड़की के सहारे घुसे चोर
घटना स्थल पर जांच करने पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, आरोपी खिड़की तोड़कर बैंक के अंदर घुसे थे।
बैंक में प्रवेश करने के बाद चोरों ने तिजोरी को वेल्डिंग के सहारे तोड़ने का प्रयास किया। चोरों ने बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की केबल को भी काट दिया था।
आरोपियों ने बैंक से भागने के लिए खिड़की के पीछे स्थित जंगली रास्ते का इस्तेमाल किया।
डॉग स्क्वॉड की मदद से आरोपियों का पता लगाने के लिए विवेचना अधिकारी काम कर रहे हैं।
पुलिस टीम ने घटनास्थल से कुछ सबूत भी जब्त किए हैं।